Ranveer Allahbadia Youtube Channel Hacked: आखिर क्यों हैक किए जाते हैं यूट्यूब चैनल?

Ranveer Allahbadia Youtube Channel Hacked: चर्चित यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया का यूट्यूब चैनल हैक हो चुका है। यूट्यूब चैनल के नाम बदलकर उन पर क्रिप्टोकरंसी स्कैम करने के वीडियो लाइव स्ट्रीम किये गए थे। यूट्यूब की पॉलिसी वायलेशन के चलते फिलहाल दोनों ही चैनलों को सस्पेंड कर दिया है। इस साइबर अटैक पर रणवीर अलबदिया की प्रतिक्रिया भी आ चुकी है। आईए जानते हैं आखिर रणबीर का यूट्यूब चैनल हैक कैसे हुआ? और क्या इसकी रिकवरी होना संभव है?

Ranveer Allahbadia Youtube Channel Hacked

पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया साइबर अटैक के शिकार हुए हैं। जिसमें उनके दोनों यूट्यूब चैनलों को हैक करके उनका नाम टेस्ला और ट्रंप कर दिया गया था। इन चैनलों पर लाइव स्ट्रीम शुरू की गई। जिसमें लोगों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की सलाह दी जा रही थी। हैकर्स ने डिजरिस्पेक्टिव लाइव स्ट्रीम की। जिसमें दिग्गज कारोबारी एलन मस्क के एआई जेनरेटेड वीडियो दिखाए गए। लाइव स्ट्रीम में हैकर्स ने क्रिप्टोकरंसी में निवेश का झांसा देकर बिटकॉइन डबिंग स्कैम करने की कोशिश की।

हैकर्स ने Elonweb.net वेबसाइट पर क्रिप्टो में निवेश करने को कहा था। इसके बाद यूट्यूब में दोनों ही चैनल को गलत जानकारी देने और स्कैम करने की कोशिश के चलते सस्पेंड कर दिया है। अभी दोनों चैनल सर्च रिजल्ट में आने बंद हो गए हैं।

आखिर क्यों हैक किए जाते हैं यूट्यूब चैनल?

पिछले 5-7 सालों में यूट्यूबर्स पर साइबर अटैक की तादाद बढ़ती ही जा रही है। जिसके पीछे हैकर द्वारा दर्शकों के साथ स्कैम करने और फिरौती की मांग होती है। रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल को हैक करने के पीछे हैकर्स का उद्देश्य क्रिप्टोकरंसी में निवेश कराकर स्कीम करना है। यूट्यूब चैनल हैक करने के बाद उसपर लाइव स्ट्रीम शुरू की गई। जिसमें लोगों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की जानकारी दी गई। जैसे ही लोग उनके बताए प्लेटफार्म पर निवेश करेंगे उनके साथ स्कैम हो जाएगा और हैकर्स उस प्लेटफार्म के साथ गुमनाम हो जाएंगे।

क्रिप्टो करेंसी में हुई लेनदेन को ट्रैक करना लगभग नामुमकिन है। जिसके चलते हैकर क्रिप्टो में ही निवेश कराकर स्कैमे करते हैं। ताकि उनके धर- पकड़ ना हो सके। कई बार युटयुबर्स के चैनल को हैक करने के पीछे फिरौती की मांग रखना भी होता है। जिसमें वह चैनल के मालिक से एक अच्छी खासी राशि यूट्यूब चैनल वापस देने के बदले मांगते हैं।

यूट्यूब चैनल हैक कैसे होता है?

वैसे तो गूगल अकाउंट और यूट्यूब की सुरक्षा काफी मजबूत है। मगर फिर भी यूजर द्वारा कहीं ना कहीं ऐसी गलती हो ही जाती है। जिसके चलते उनका यूट्यूब चैनल (ईमेल अकाउंट) हैक हो जाता है। यूट्यूब चैनल को हैक करने के लिए हैकर कई प्रकार के तरीके अपनाते हैं। जिनमें से कुछ पॉपुलर और कामगार तरीकों की जानकारी नीचे दी गई है। जिनके बारे में आपको आवश्यक रूप से जानना चाहिए। ताकि आप हैकर्स का शिकार न बने।

फिशिंग: हैकर्स इस प्रकार के अटैक में आपको एक मालीशियस लिंक भेजते हैं। जिस पर क्लिक करने के बाद यह सीधे तौर पर आपको गूगल अकाउंट जैसे दिखाई देने वाले पेज पर पहुंचा देगी। जैसे ही फेक लॉगिंग पेज में यूजर ईमेल आईडी और पासवर्ड डालता है। वह लॉगिन जानकारी हैकर के सर्वर पर भेज दी जाती है। 

कुकीज: यह एक प्रकार से फिशिंग का एडवांस तरीका है। जिसमें आप जैसे ही अटैकर द्वारा भेजी गई मलेशिया लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपका ब्राउज़र संक्रमित हो जाता है। और आपकी कुकीज और सेशन आईडी हैकर के सर्वर पर भेज दी जाती है। जो आपके चैनल को लॉगिन करने के लिए काफी है।
ब्राउजर इन द ब्राउजर अटैक: यह तरीका हैकर्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। जिसमें हैकर यूजर के ब्राउज़र में ही अपना ब्राउज़र टैब खोल देते हैं। यूजर लॉगिन करते समय पहचान नहीं पाता और लॉगिन जानकारी सबमिट कर देता है। यह टैब हैकर के करके ब्राउज़र में पहुंच जाता है।

चैनल हैक होने से कैसे बचाएं?

  • हमेशा यूट्यूब चैनल पर टू स्टेप वेरीफिकेशन (दोहरी सुरक्षा सेटिंग) चालू रखें।
  • किसी भी तीसरे पक्ष से डॉट एपीके (.apk) फाइल या मोड़ एपीके डाउनलोड ना करें। क्योंकि इनमें मलेशिया स्क्रिप्ट या कोड हो सकते हैं। जो आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे।
  • अनजान नेटवर्क से अपने मोबाइल को कनेक्ट ना करें। अथवा पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचे। क्योंकि कई सारे ऐसे प्रोग्राम डिजाइन हो चुके हैं। जिनका इस्तेमाल करके वाई-फाई नेटवर्क के माध्यम से आपके डिवाइस में कोई स्क्रिप्ट रन की जा सकती है। और आपके मोबाइल के ट्रैफिक को इंटरसेप्ट किया जा सकता है। 
  • Yubico: यह एक प्रकार की ऐसी “हार्डवेयर की” होती है. जिसके इस्तेमाल से आप अपने यूट्यूब चैनल को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से सुरक्षित कर सकते हैं। अगर हैकर्स के पास आपका पासवर्ड चला भी जाएगा, तो भी वह इस हार्डवेयर की के बिना चैनल में लॉगिन नहीं कर सकते हैं।

रणवीर अल्लाहबादिया की आई प्रतिक्रिया

यूट्यूब चैनल हैक होने के बाद और यूट्यूब द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद रणबीर ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया और गुस्सा जारी किया है। वे मजाक के अंदाज में कहते हैं कि दोनों बड़े चैनल के हैक होने का जश्न खाना खाने के साथ मना रहा हूं। यह मेरे यूट्यूब करियर का अंत हो सकता है।

क्या रणवीर अल्लाहबादिया का यूट्यूब चैनल वापस आएगा

रणवीर के यूट्यूब चैनल वापस आएंगे या नहीं इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर उनकी फैन फॉलोइंग और यूनीक क्रिएशन को देखते हुए यूट्यूब चैनल की वापसी कर सकता है। हालांकि रणबीर द्वारा यूट्यूब चैनल की रिकवरी को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी गई।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment