Operation Keller: आतंकियों को चुन-चुनकर मार रही है सेना, लश्कर ए तैयबा के 3 कट्टर आतंकी ढ़ेर

By: महेश चौधरी

Last Update: May 13, 2025 11:23 AM

Operation Keller Latest News
Join
Follow Us

Encounter in Shopian: भारतीय सेना आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारतीय सेना ने खुफिया जानकारी के आधार ऑपरेशन केलर (Operation Keller) लॉन्च किया है। जिसके तहत लश्कर ए तैयबा के तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया है। इन आतंकियों की पहचान भी की जा चुकी है। यहां ऑपरेशन केलर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

Operation Keller : ऑपरेशन केलर में मिली सेना को बड़ी कामयाबी

Operation Keller (ऑपरेशन केलर) के तरह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के शोएकाल केलर इलाके में राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की है. इंडियन आर्मी की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ADG PI – INDIAN ARMY) से इस ऑपरेशन की जानकारी दी गई है. इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल ने “सर्च एंड डिस्ट्रॉय मिशन” के साथ कश्मीर की घाटी में सर्च शुरू किया। इसी दौरान सेना पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।

जिसके बाद आतंकियों और सेना के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई. लगातार कई घंटों चली इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा संघटन के तीन कट्टर आतंकियों को मौके पर ही ढ़ेर कर दिया गया है. इस बड़ी सफलता में भारत की खुफिया एजेंसी की सबसे बड़ी भूमिका रही। 

Operation Keller में मारें गए आतंकी 

  • पहला आतंकी – शाहिद कुट्टे पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुट्टे। जो 08 मार्च 2023 को लश्कर, कैट-ए में शामिल हुआ था. शाहिद कई आतंकी हरकतों में चिन्हित किया गया था. इसने 2024 को हीरपोरा, शोपियां में भाजपा सरपंच की आतंकी हमलें में जान ली थी. 
  • दूसरा आतंकी – अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार है. जो वंडुना मेलहोरा शोपियां का रहने वाला है. इसने अक्टूबर 2024 को आतंकी संघठन ज्वाइन किया था. यह भी कई आतंकियों में मददगार के रूप में चिन्हित किया गया था. 
  • तीसरे आतंकी की जानकारी फ़िलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है. 

सेना ने चिपकाये आतंकियों के पोस्टर – 20 लाख का इनाम

ऑपरेशन केलर के तरह मारें गए आतंकियों का कनेक्शन पहलगाम में हुए आतंकी हमलें से नहीं था. लेकिन ये आतंकी लम्बे समय से सेना के निशानें पर थे. सेना कश्मीर से आतंकी नेटवर्थ को जड़ से ख़त्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. ऑपरेशन केलर भी इसी अभियान का हिस्सा है। सेना ने पहचान में आये आतंकियों की पोस्टर जगह-जगह पर चिपकवायें है. जिनकी जानकारी देने वालों को 20 लाख तक का इनाम दिया जायेगा।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमलें में 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद सेना लगातार आतंकियों को चुन-चुनकर मार रही है. सेना ने साफ कह दिया है की भारत की जमीन पर आतंकियों के लिए कोई ठिकाना नहीं बचेगा।

Leave a Comment