Realme 13 Series: रियलमी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Realme 13 Series लॉन्च किया था। जो एक शानदार आकर्षक डिस्काउंट ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह मोबाइल मिड रेंज किफायती कीमत की पेशकश करता है। जिसमें शानदार बैटरी बैकअप और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है। यह मोबाइल एक प्रीमियम डिजाइन में तैयार किया गया है। जिसके पीछे राउंड शेप में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। आईए इसकी कीमत एंड फीचर्स से जुड़ी विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Realme 13 Series
रियलमी 13 सीरीज में रियलमी 13 5G और रेडमी 13 प्लस 5G स्मार्टफोन (प्रो/प्रो प्लस) के विकल्प देखने को मिलते हैं। जिनमें टॉप मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह मोबाइल रियलमी यूआई 5.0 चिपसेट पर चलता है। जबकि बेस मॉडल मीडिया टेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर चिपसेट देखने को मिलता है। जो एंड्रॉयड 14 रियलमी यूआई पर चलता है.
Realme 13 Series फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन
रियलमी 13 5G : यह मोबाइल 6.72 इंच की LCD डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। जिसके बैक पैनल में गोलाकार शेफ में 50MP का का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनो क्रोम सेंसर लगाया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए मोबाइल के टॉप बार में एक नॉच में 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है।
Realme 13 5G Battery: रियलमी 13 सीरीज के बेस मॉडल में 5000mAh की बैटरी और 45W का सुपरफास्ट सी-टाइप चार्जिंग देखने को मिलता है. यह मोबाइल डार्क पर्पल और स्पीड ग्रीन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Realme 13 Plus 5G Display: रियलमी 13 प्लस 5G मॉडल में AMOLED की 6.67 इंच डिस्प्ले लगाई गई है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसका डिजाइन बेस मॉडल के समान ही रखा गया है। जिसके बैक पैनल में गोलाकार कैमरा माड्यूल और बॉटम में मार्बल जैसा टेक्सचर डिजाइन देखने को मिलता है। यह मॉडल डार्क पर्पल और स्पीड ग्रीन के साथ-साथ विक्टरी गोल्ड कलर विकल्प में भी देखने को मिलता है। जिसमें बेस मॉडल की तरह ही 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह मोबाइल 5000mAh की बैटरी क्षमता के साथ 80W का सुपरफास्ट सी-टाइप चार्जर देखने को मिलता है. यह मोबाईल एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 3 दिनों का बैटरी बैकअप देता है।
Realme 13 Series Price
रियलमी 13 सीरीज का बेस मॉडल 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की पेशकश करता है। जिसकी कीमत 17999 रूपये, जबकि 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रूपये है।
जबकि रियलमी 13 प्लस 5G मोबाइल का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ 22,999 रूपये, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रूपये और 12GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रूपये में उपलब्ध है।
इसके अलावा न्यू लॉन्चिंग के साथ ही बेस मॉडल पर 15,00 रूपये और टॉप मॉडल पर 1000 का कैशबैक ऑफर लागू किया गया है। हालांकि यह डिस्काउंट ऑफर सीमित समय के लिए ही लागू किया गया है। इसलिए इसका फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द ऑर्डर करना होगा।
Realme 13 Pro Series
कंपनी द्वारा कुछ समय पहले रियलमी 13 प्रो सीरीज की घोषणा की गई थी। जिसमें दो मोबाइल रियलमी 13 प्रो और प्रो प्लस उपलब्ध कराये गए हैं। दोनों मॉडल में 6.7 इंच फुल एचडी OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और 240Hz की टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है।
इसके अलावा दोनों ही मोबाइल स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ तैयार किए गए हैं। और दोनों ही मोबाइल कैमरा क्वालिटी भी एक जैसी देते हैं। जिसमें 32 मेगापिक्सल का सोनी सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का ड्यूल / ट्रिपल (प्रो प्लस) रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5200mAh की बैटरी और सुपर फास्ट 45W (प्रो), और 80W (प्रो प्लस) सी-टाइप चार्जर देखने को मिलता है।
Realme 13 Pro and Pro Plus Price
Model | Realme 13 5G | Realme 13 5G + | Realme 13 Pro 5G Price | Realme 13 Pro+ 5G Price |
8GB RAM + 128GB Storage | ₹17,999 | ₹22,999 | ₹26,999 | ₹34,999 |
8GB RAM + 256GB Storage | ₹19,999 | ₹24,999 | ₹28,999 | ₹36,999 |
12GB RAM + 512GB Storage | मॉडल उपलब्ध नहीं। | ₹26,999 | ₹31,999 | ₹32,999 |