Realme 14 Pro Series Launch Date: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपनी रियलमी 13 प्रो सीरीज को अपग्रेड करते हुए रियलमी 14 प्रो सीरीज (Realme 14 Pro Series) की घोषणा कर दी है। जो जनवरी 2025 में लॉन्च की जाएगी। रियलमी 14 प्रो सीरीज का माइक्रोपेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। जहां से इस नई सीरीज की काफी कुछ जानकारी सामने आई है। यह स्मार्टफोन कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। जो काफी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी की पेशकश करेगा।
Table of Contents
Realme 14 Pro Series
Realme 14 Pro Series में दो स्मार्टफोन रियलमी 14 प्रो और रियलमी 14 प्रो प्लस लॉन्च किए जाएंगे। सीरीज के दोनों मोबाइल कोल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किए गए हैं। यानी फोन का कलर ठंडे वातावरण में अपने आप बदल जाएगा। यह टेक्नोलॉजी नॉर्डिक डिजाइन स्टूडियो की मदद से तैयार की गई है।
Realme 14 Pro Series Features
Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। जो 45W के SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा.
जबकि रियलमी 14 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 SoC चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। जो 80W के SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।
Realme 14 Pro Series Camera Quality
रियलमी 14 प्रो में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी मैक्स 882 प्राइमरी सेंसर लगाया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। यह मोबाइल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।
रियलमी 14 प्रो प्लस 5G वेरिएंट में 50MP के मुख्य रियर सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा लगाया गया है। साथ ही 32 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पूरा किया गया है। जो लगभग 112 डिग्री अल्ट्रावायलेट सेंसर सपोर्ट के साथ बेहतरीन कैमरा क्वालिटी देगा। सीरीज के प्रो प्लस वेरिएंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
दोनों मोबाइल 6000 mAh क्षमता की बैटरी के साथ तैयार किये गए हैं। जिनमें 1.5K की रेजोल्यूशन क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगी। यह फोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन भी होगा जिसमें ट्रिपल फ्लैश की सुविधा दी गई है। यानी रंग-बिरंगे प्रकाश और अंधेरे में भी मोबाइल काफी अच्छी फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखता है।
Realme 14 Pro Series Launch Date
रियलमी 14 प्रो सीरीज की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। यह सीरीज 16 जनवरी 2025 को दोपहर 12:00 लांच कर दी जाएगी। इसके बाद दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। साथ ही कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट से भी ऑर्डर कर सकते हैं।