Redmi Pad Pro 5G Launched: यहाँ देखे Features And Specifications 

Redmi ने हाल ही में अपने दो दमदार टैबलेट Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G लॉन्च किया है। जो बड़ी स्क्रीन के साथ लम्बे समय तक बैटरी बैकअप की पेशकश करते हैं। शानदार फीचर वाला यह टैबलेट बहुत ही किफायती कीमतों में बाजार में लॉन्च किया जा रहा है।

NameRedmi pad Pro 5G
Launch Date29 July
Processor  Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
Display 12.1”
Battery10,000mAh
Charger33W (C Type)
Price 22,999/-

Redmi Pad Pro 5G 

Redmi का यह टैबलेट दो Storage विकल्प 8GB RAM + 128GB STORAGE और 8GB RAM + 256GB STORAGE में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की Price 2,2,999 रूपये, और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2,4,999 रखी गई है। इसके साथ ही बैंक द्वारा ₹2000 का Discount Offer भी लागू किया गया है। यह टैबलेट सिल्वर और ग्रे दो कलर विकल्प में उपलब्ध होंगे।

कंपनी द्वारा टैबलेट के साथ एसेसरीज जैसे स्मार्ट पेन और कवर भी लॉन्च किया गया है। स्मार्ट पेन की कीमत लगभग ₹4000 और कवर की कीमत 1,499 रखी गई है। जो टैबलेट की कीमत के अतिरिक्त होगी। 

Features & Specifications

यह मिड बजट रेंज टैबलेट 12.1 इंच की बड़ी display के साथ तैयार किया गया है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। बात करें इसके Processor की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 Processor दिखने को मिलेगा। जो Only WIFI और 5G वेरियंट में लांच होगा। 

यह शानदार टैबलेट 10,000 mAh क्षमता की बैटरी के साथ तैयार किया गया है। जो 33W टाइप C Fast Charging से बहुत ही कम समय में फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया हैं।

Redmi Pad Pro 5G Pros

  1. टैबलेट की बड़ी डिस्प्ले गेम खेलने और स्टडी मैटेरियल के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
  2. दमदार बैटरी क्षमता के चलते, लम्बे समय तक बिना की रुकावट के इस्तेमाल कर सकते है। 
  3. शानदार परफ़ोर्मेंस के साथ उपलब्ध यह टैबलेट भारी गेम चलाने और मल्टी टास्किंग में सक्षम है.
  4. 5G इन्टरनेट स्पीड के चलते ऑनलाइन वीडियो, गेमिंग और स्ट्रीमिंग का बिना की रुकावट के आनंद उठा सकते हैं। 
  5. यह टैबलेट Value for Money है. जिसे खरीदना एक फायदेमंद कदम साबित होगा।

Redmi Pad Pro 5G Cons

  1. वजन में भारी होने के चलते इस छोटे बच्चों द्वारा इस्तेमाल करना कठिन होगा। 
  2. Xiaomi कई बार अपने डिवाइसेज में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट देने में देरी करता है। जो एक असुविधा का कारण बनता है।
  3. यह टैबलेट सीधे तौर पर सिम लगाने की सुविधा नहीं देता। जिससे केवल Wifi पर निर्भरता बढ़ जाती है। 
  4. टैबलेट की कैमरा क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं है। जो ग्राहकों की निराशा का कारण बनती है। 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment