Samsung Big TV Festival Sale में मिलेंगे फ्री साउंडबार और 3 साल की वारंटी

Samsung Big TV Festival Sale: भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड में से एक सैमसंग ने हाल ही में बिग टीवी फेस्टिवल सेल की घोषणा की है। जिसके माध्यम से ग्राहकों को कई शानदार प्रीमियम टीवी आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीदने की सुविधा मिलेगी। साथ ही इन पर स्पेशल EMI विकल्प और कई महंगे गिफ्ट भी पेश किये जा रहे हैं। इस सेल के दौरान खासकर QLED 8K, OLED और क्रिस्टल 4K जैसे TV प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलने वाला है।

TV NamePrice
Samsung Neo QLED 8K3,19,990 /-
NEO QLED 8K3,19,990 /-
NEO QLED 4K1,39,990 /-
Samsung OLED TV41990 /-
Samsung QLED TV 64990 /-
Crystal 4K UHD TV 32990 /-

Samsung TV में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कई फीचर्स दिए गए हैं। जो दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ-साथ सुरक्षा को भी मजबूत करते हैं। इनमें Knox सिक्योरिटी दी गई है। जो किसी भी बाहरी मालवेयर को डिवाइस में इंस्टॉल होकर अनावश्यक गतिविधि करने से रोकती है। साथ ही इसमें अपग्रेड करने की भी सुविधा मिलती है।

Samsung Big TV Festival Sale

सैमसंग बिग टीवी फेस्टिवल सेल 14 सितंबर से शुरू हो चुकी है। जो 10 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। सेल के दौरान ग्राहकों को महंगे TV भी काफी सस्ते दामों में खरीदने की सुविधा मिलेगी। ऑफर के तहत चुनिंदा फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी के साथ 2,90,000 रुपए का टेलीविजन और ₹1,00,000 का साउंड बार नि:शुल्क दिया जाएगा। साथ ही ग्राहकों को कैशबैक और 3 साल तक की अधिकतम वारंटी दी जाएगी।

Samsung Big TV Festival Sale के दौरान अल्ट्रा प्रीमियम बिग टेलीविजन पर 20% तक का कैशबैक और 3 साल की वारंटी दी जा रही है। टेलीविजन को मासिक EMI विकल्प के साथ खरीदने पर अधिकतम 36 महीने का ईएमआई प्लान भी उपलब्ध है। जिसके मुताबिक ग्राहकों को प्रति महीना 2,777 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी। साथ ही यह शानदार ऑफर सैमसंग के कई रिटेल आउटलेट्स पर भी लागू होगा।

Neo Q LED 8K TV

सैमसंग की इस स्मार्ट टीवी मे NQ8 AI जेनरेशन 2 प्रोसेसर लगाया गया है। जो एआई द्वारा दर्शकों के अनुभव को और बेहतर बनाती है। TV का प्रोसेसर 256 AI न्यूरल नेटवर्क से चलता है। जो 8K क्वालिटी के साथ वास्तविक वातावरण का अनुभव प्रदान करता है। 256 एआई न्यूरल नेटवर्क की मदद से साउंड और वीडियो दोनों की ही क्वालिटी काफी बेहतर बन जाती है। इसमें OTT कंटेंट देखने में काफी मजेदार अनुभव मिलेगा।

Neo Q LED 4K

NEO QLED 4K TV लाइन-अप में NQ4 AI GEN 2 प्रोसेसर लगाया गया है। जो किसी भी कंटेंट को ज्यादा आकर्षक और 4k क्वालिटी में पेश करता है। इसमें क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जो स्क्रीन कंट्रास्ट को सुनिश्चित करती है। साथ ही शानदार कलर कॉन्बिनेशन के लिए इसमें पैनटोन वैलिडेटेड डिस्प्ले और इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस स्पीकर लगाए गए है।

Samsung OLED TV

यह टीवी भी NQ4 AI GEN 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित होती है। जिसमें डेप्ट एनहांसर और OLED HDR Pro जैसी खूबियां मिलती है। जो कंटेंट की क्वालिटी को बेहतर बनाती है। यह टीवी गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक शानदार विकल्प बनती है। जो आकर्षक डिजाइन और कई एआई फीचर्स से लैस है।

Samsung QLED TV

सैमसंग की यह टीवी क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी से लैस है। जो शानदार पिक्चर क्वालिटी का वादा करती है। इसमें 100% कलर वॉल्यूम की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें किसी भी ब्राइटनेस लेवल पर दर्शकों का अनुभव बरकरार रहता है। यह टीवी अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में उपलब्ध है। जो घर के किसी भी कोने मे आराम से लगाने की सुविधा देती है।

Samsung Crystal 4K UHD TV

सैमसंग का UHD टेलीविजन डायनेमिक क्रिस्टल कलर टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। फोटो और वीडियो के कलर को काफी आकर्षक तरीके से डिस्प्ले करता है। यह 4K क्वालिटी में उपलब्ध है। इसमें गेम खेलना और OTT कंटेंट देखना अनोखा अनुभव देगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment