सैमसंग ने लॉन्च किया Samsung Galaxy A16 5G Smartphone, मिलेगा 6 साल तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट

सैमसंग की ओर से एक और बजट सेगमेंट स्मार्टफोन (Samsung Galaxy A16 5G) लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन कई खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को 6 साल तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिल रहा है। मोबाइल बजट सेगमेंट में होने के बावजूद इसमें प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन की तरह फीचर्स और सुविधाएं मिलने वाली है। इसमें दमदार बैटरी और तगड़ी परफॉमेंस दी गई है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

मोबाइल Samsung Galaxy A16 5G
लांच डेट 18 अक्टूबर 2024 
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर
स्क्रीन 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
रियर कैमरा 50MP
फ़्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 5000mAh
चार्जर 25W
कीमत 18,999/-
आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com

Samsung Galaxy A16 5G Launched

सैमसंग ने 18 अक्टूबर को अपने नए बजट सेगमेंट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A16 5G (Samsung Galaxy A16 5G Smartphone ) को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है। इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा 6 साल तक सुरक्षा और सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा किया गया है। जिसका मतलब ग्राहक इसे एक बार खरीद कर 6 साल तक भरपूर मजा ले सकते हैं। जिसमें उन्हें साइबर सुरक्षा के साथ-साथ नए फीचर्स इस्तेमाल करने की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन पर जबरदस्त बचत ऑफर भी लागू कर दिया है। जिसके बाद यह ग्राहकों को लगभग 1,000 रुपए तक सस्ता मिलेगा।

Samsung Galaxy A16 Features

Samsung Galaxy A16 Smartphone अपग्रेडेड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। जो एंड्रॉयड 14 बेस्ड वन यूआई 6.1 पर संचालित होता है। मोबाइल में 6th जनरेशन के लिए सिक्योरिटी अपडेट दिया जाने वाला है। यह मोबाइल IP54 सुरक्षा रेटिंग सपोर्ट के साथ आता है।

मोबाइल में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगाई गई है। जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले सुपर AMOLED टेक्नोलॉजी से लैस है। जिसकी कुल चौड़ाई डिवाइस के समान 7.9mm है।

कंपनी द्वारा मोबाइल की दो वेरिएंट 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज, दूसरा 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया है। जो लाइट ग्रीन, गोल्ड ब्लू और ब्लैक तीन कलर विकल्प में उपलब्ध है। यह मोबाइल काफी स्लिम और आकर्षक प्रीमियम डिजाइन में लॉन्च किया गया है। जो खासकर स्टडी के लिए और सामान्य इस्तेमाल के लिए शानदार विकल्प बनेगा।

Samsung Galaxy A16 Camera Quality

कैमरा क्वालिटी के नजर से यह स्मार्टफोन औसत रहने वाला है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा सेंसर लगाया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर देखने को मिलेगा। वही सेल्फी फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (फ्रंट) दिया गया है। जिसे स्क्रीन के टॉप बार में पंच हॉल में जगह दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी ए16 बैटरी बैकअप

यह स्मार्टफोन 5000 mAh क्षमता की दमदार बैटरी से लैस है। जिसमें फास्ट चार्ज करने के लिए लगभग 25W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह मोबाइल लगभग 70 से 85 मिनट में ही 0 से 100% चार्ज हो सकता है। जिसके बाद ऑन स्क्रीन 14 घंटे और सामान्य इस्तेमाल के लिए लगभग डेढ़ दिनों का बैटरी बैकअप देगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए16 मोबाइल कीमत और डिस्काउंट ऑफर

मोबाइल का 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मात्र 18,999 में लॉन्च किया गया है। जबकि 8 रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 21,999 में उपलब्ध है। कंपनी द्वारा इस नए स्मार्टफोन पर लॉन्च करने के साथ ही बचत ऑफर भी लागू कर दिया गया है। जिसमें एसबीआई और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर तुरंत ₹1000 का कैशबैक दिया जाएगा। यह मोबाइल लॉन्च होते ही रेडमी नोट 13,  रेडमी नोट 14 ओर IQOO Z9 जैसे स्मार्टफोन से मुकाबला करेगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment