Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के लांच होने का लाखों ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मोबाइल S24 सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा। जिसमें एआई फीचर्स के भी होने की संभावना है। मोबाइल से जुड़ी काफी कुछ जानकारी सामने आ चुकी है। यह मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। आईए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी S24 FE स्मार्टफोन कब तक बाजार में लॉन्च हो सकता है? साथ ही इसकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
Table of Contents
Samsung Galaxy S24 FE Updates
सैमसंग लगातार कोई ना कोई स्मार्टफोन बाजार में लांच करता रहता है। मगर ग्राहक सैमसंग प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने में ज्यादा रुचि दिखाते हैं। हालांकि सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन काफी ऊंची कीमतों में लॉन्च किये जाते हैं। जिसके चलते कई ग्राहक सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने का इरादा ही बदल देते हैं। मगर कंपनी ग्राहकों की मजबूरी को समझते हुए हमेशा अपने प्रीमियम स्मार्टफोन में एक ऐसा वेरिएंट भी लांच करती है। जो ग्राहकों की बजट का होता है।
बता दे, सैमसंग ने 2024 के शुरुआत में ही सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जिसका लाइट वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी S24 FE स्मार्टफोन है। जिसको लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है। इसके लांच होने का इंतजार पिछले कई महीनो से किया जा रहा है। अब कहीं जाकर कंपनी की ओर से मोबाइल की आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है।
Samsung Galaxy S24 FE Features
सैमसंग गैलेक्सी का यह लाइट वेरिएंट स्मार्टफोन Exynos 2400e प्रोसेसर से लैस होगा। जिसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले लगाई जाएगी। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
Camera Quality
इस आगमी स्मार्टफोन में शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगी। जिसमें 50 मेगापिक्सल+ 12MP+ 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा। इसके अलावा सेल्फी फ़ोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy S24 FE Battery Performance
यह मोबाइल 4,565 mAh क्षमता की बैटरी से लैस होगा। जिसमें 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। इसे एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 45 से 55 मिनट का समय लगेगा। मोबाइल को एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 25 से 30 घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 FE Price
सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में तीन मॉडल S24, S24 प्लस और S24 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किया जा चुके हैं। जिनकी कीमतें क्रमशः 67,999 रूपये, 99,999 रूपये और 121,999 रुपए हैं। ऐसे में संभावित रूप से कहा जा रहा है कि सैमसंग S24 FE स्मार्टफोन की अमेरिका में कीमत लगभग $700 ब्रिटेन में 700 पाउंड और भारत में लगभग 59,999 रुपए हो सकती है।
गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024
सैमसंग दक्षिण कोरियाई बिजनेस ग्रुप ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट की थी। जिसमें अनजाने में आगामी इवेंट की तारीख का खुलासा कर दिया था। हालांकि कुछ मिनटों बाद ही वीडियो को हटा दिया गया। मगर इसका कोई फायदा न हुआ। इसके बाद सैमसंग वियतनाम के सोशल मीडिया से जानकारी दी गई की गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 26 सितंबर 2024 को होने वाला है। जिसमें सैमसंग गैलेक्सी टैब एस10 और S24 FE लॉन्च किया जायेगा। इसके पोस्टर से जानकारी मिलती है, कि यह इवेंट सैमसंग डिवाइस में कई एआई फीचर्स लाने की घोषणा करने वाला है।
सैमसंग ने भारत में अपने आगमी टैबलेट की प्री-रिजर्वेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए ग्राहकों को केवल हजार रुपए का भुगतान करना होगा। और टैबलेट के शुरुआती ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे। यह सुविधा सैमसंग वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट सहित अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।