Samsung Galaxy S25 Ultra: 200MP कैमरा और AI फीचर्स के साथ iPhone 16 की कर दी छुट्टी, जानें कितनी है S25 अल्ट्रा की कीमत

लंबे इंतजार के बाद गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2025 में सैमसंग ने अपनी नई सीरीज सैमसंग गैलेक्सी एस25 को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसमें तीन स्मार्टफोन स्टैंडर्ड प्लस और एस25 अल्ट्रा को लांच किए गए हैं। जिनमें एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन सीरीज का सबसे खास स्मार्टफोन माना जा रहा है। जिसकी 200 मेगापिक्सल क्षमता के कैमरा और कई एआई फीचर्स के चलते आईफोन16 से तुलना हो रही है। आइये Samsung Galaxy S25 Ultra Smartphone की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra Smartphone

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में कस्टमाइज स्नैपड्रेगन 8 एलीट चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। जो एंड्रॉयड 15 आधारित ONE UI7 पर चलता है। इसमें 12GB स्टैंडर्ड रैम और 1TB तक का स्टोरेज विकल्प दिया जाएगा। एस25 अल्ट्रा मॉडल में स्टैंडर्ड और प्लस मॉडल की तुलना में ज्यादा एआई फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra Smartphone Features 

डिस्प्ले: गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.9 इंच की डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले लगाई गई है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कंपनी की ओर से कॉर्निंग गोरिल्ला अमरण 2 गिलास प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

कैमरा क्वालिटी: अल्ट्रा वेरिएंट में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा + 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा + 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ रियर कैमरा सेटअप पूरा किया गया है। जो काफी बेहतरीन फोटो और वीडियो क्वालिटी देता है। मोबाइल की कैमरा क्वालिटी आईफोन 16 के समान बताई जा रही है। इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा।

बैटरी और चार्जर: मोबाइल में 5000 mAh क्षमता की बैटरी लगाई गई है। जो 45W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ लगभग 35-40 मिनट में ही 0 से 100% चार्ज हो जाती है। इसके अलावा यह मोबाइल 15 वोट के वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वॉयरलेकस पावर-शेयर को भी सपोर्ट करता है.

Samsung Galaxy S25 Ultra AI Features 

  • AI एजेंट: यह फीचर मोबाइल के किसी भी मुश्किल टास्क को पूरा करने के लिए मदद करता है।
  • नेचुरल लैंग्वेज सर्च: यह फीचर किसी भी फोटो को ढूंढने में मदद करता है.
  • नाउ ब्रीफ: यह एक ऐसा फीचर है, जो यूजर की दिनभर की मोबाइल एक्टिविटी को कस्टमाइज्ड तरीके से पेश करता है।
  • जेनरेटिव एडिट: किसी भी तस्वीर से छाया या रिफ्लेक्शन को आसानी से हटाने के लिए जेनरेटिव एडिट फीचर दिया गया है। 
  • वॉइस कमांड: वॉइस कमांड फीचर की मदद से कई टास्क बिना मोबाइल को छुए भी कर सकते हैं। जैसे आई स्ट्रेन कहने पर मोबाइल में ब्लू लाइट फिल्टर चालू हो जाएगा। जो आंखों की सुरक्षा करेगा।
  • मोबाइल 20 भाषाओं में कॉल और इन-पर्सन-ट्रांसलेशन के फीचर के साथ तैयार किया गया है।

कितनी है एस25 अल्ट्रा की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपए जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,41,999 और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,65,999 रुपए है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment