Samsung Galaxy Tab S9 FE Plus शानदार फीचर्स और बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलेगा जबरदस्त टैबलेट

Samsung Galaxy Tab S9 FE Plus एक शानदार आकर्षक टैबलेट है। जो कई बेहतरीन फीचर्स और लंबे समय तक बैटरी बैकअप की गारंटी के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें दो स्क्रीन विकल्प और जबरदस्त स्टोरेज क्षमता देखने को मिलती है। यह Exynos 1380 चिपसेट के साथ तैयार किया गया है। जो शानदार यूजर एक्सपीरियंस के लिए जिम्मेदार है।

टैबलेट Galaxy Tab S9 FE
प्रोसेसर Samsung Exynos 1380
डिस्प्ले 10.9”/12.4”
रियर कैमरा 8MP
सेल्फ कैमरा 12MP
बैटरी/चार्जर 8,000mAH/10,000mAh – 45W
कीमत 34,999/-
वेबसाइट Click Here

Samsung Galaxy Tab S9 FE Plus

सैमसंग का यह टैबलेट काफी स्लिम और लाईट वेट में तैयार किया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 2 डिसप्ले विकल्प 10.9 इंच और 12.4 इंच की बड़ी LCD डिस्पले उपलब्ध है। जो डस्ट और वाटर रेजिडेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ तैयार किया गया है।

Samsung Galaxy Tab S9 FE Price

Samsung Galaxy Tab S9 FE : यह टैबलेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट के साथ 34,999 (WIFI) और 5G वेरियंट 44,999 रुपए में उपलब्ध हैं। जबकि 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 47,999 और इसका 5G वेरियंट 55,999 रुपए में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Tab S9 FE Plus : टैबलेट का 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 46,999 रुपए वाईफाई के साथ जबकि 5G सपोर्टेड सिम स्लॉट के साथ यह वेरियंट 54,999 में उपलब्ध है। दूसरी ओर 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज का वाई-फाई वेरियंट 55,999 और 5G सपोर्टेड वेरियंट 64,999 में उपलब्ध है।

Camera Quality And Design

सैमसंग के इस टैबलेट के बेस मॉडल में राउंड शेप्ड सिंगल कैमरा जबकि टॉप मॉडल में डबल कैमरा देखने को मिलता है। बेस मॉडल टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लेंस और प्लस मॉडल में ऑटो फोकस सुविधा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी फोटो के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा देखने को मिलता है। यह टैबलेट चार कलर ऑप्शन मिंट, लैवेंडर, ग्रे और सिल्वर के साथ उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Tab S9 FE Features

सैमसंग के इस टैबलेट में कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 फीचर दिया गया है। इसके अलावा GPS, चार्जिंग और वायर्ड डाटा ट्रांसफर के लिए USB टाइप-सी पोर्ट उपलब्ध है. इसके अलावा इसमें एक S-पेन भी देखने को मिलता है. जो खासकर पेंटिंग और आर्ट से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद होगा। यह टैबलेट 45W के साथ बेस मॉडल 8000mAh और प्लस मॉडल 10000mAh बैटरी की पेशकश करता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment