Samsung Galaxy Z Fold 6 Review: सैमसंग ने लांच किया एक और धांसू स्मार्टफोन

Samsung ने अपने ईयरली प्रोग्राम Galaxy Unpacked 2024 में एक तगड़े स्मार्टफोन को लांच किया है। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 6  है। जो गैलेक्सी Z फोल्ड 5 का अगला वर्जन है। जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था। Z6 पिछले मॉडल से कई गुना बेहतर और दमदार फीचर्स के साथ लांच किया गया है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6

सैमसंग का यह दमदार नया स्मार्टफोन काफी आकर्षक और फोल्डेबल सुविधा के साथ लांच किया गया है। इस नए स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले और स्नैपड्रेगन 8 का थर्ड जेनरेशन प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री (बुकिंग) के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। 

Samsung Galaxy Z Fold 6 Launch Date 

सैमसंग ने इस शानदार स्मार्टफोन को सालाना सैमसंग अनपैक्ड इवेंट 10 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया हैं। जो US और UK जैसी कंट्री में बिक्री के लिए अवेलेबल है। इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर भी इसकी लिस्टिंग की जा चुकी है। यह मोबाइल 24 अप्रैल 2024 से ग्लोबल मार्केट में पूरी तरह से लांच किया जाएगा। जिसे दुनिया भर से कहीं से भी खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Features 

यह स्मार्टफोन 7.6 इंच की बड़ी डायनेमिक AMOLED की मुख्य डिस्प्ले और कवर स्क्रीन 6.3 इंच डायनेमिक AMOLED के साथ पेश किया गया है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन कई Ai फीचर्स से लैस हैं। गूगल जैमिनी के साथ-साथ सर्कल टू सर्च और अन्य कई पावरफुल एआई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Camera Quality 

सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के मामले में काफी जबरदस्त होने वाला है। जिससे एक शॉर्ट फिल्म सूट की जा सकती है। रियर कैमरा की बात करें तो यह 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा एंगल शूटर और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर जबकि फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल सेल्फी और 4 मेगापिक्सल अंडर इंटरनल डिस्पले कैमरा देखने को मिलेगा। 

बैटरी बैकअप 

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन में 4400mAh पावर की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी। जो लंबे समय तक बैकअप देगी। सिर्फ ऑडियो म्यूजिक प्ले करने पर यह मोबाइल लगभग 77 घंटे का बैटरी बैकअप देगा। जबकि वीडियो के साथ यह लगभग 23 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखता हैं। यह नया स्मार्टफोन 15W वायरलेस चार्जिंग, 25 वॉट फास्ट C टाइप चार्जिंग और 4.5 रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है । 

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price

यह मोबाइल कीमत में काफी महंगा है। जिसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस लगभग 1 लाख 65 हज़ार और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख 77 हज़ार रुपए तक पहुंचती है। इसके टॉप वैरियंट जिसमें 1TB स्टोरेज क्षमता देखने को मिलती है। इसकी कीमत लगभग ₹200,000 हैं। 

यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लगभग 1899 $ यानी भारतीय मुद्रा में 1,58,555 की कीमत के साथ लिस्ट किया जाएगा। जबकि सेमसंग गैलेक्सी फ्लिप 6 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 1099$ यानी 91 हज़ार रूपए में लॉन्च किया गया हैं।

Galaxy Unpacked 2024 में लॉन्च किए गए कई गैजेट्स 

जानकारी के लिए बता दे सैमसंग अनपैक्ड इवेंट 2024 में और भी कई सारे गैजेट्स लॉन्च किए गए हैं। जिनमें गैलेक्सी Buds 3, Galaxy Buds 3 प्रो और Galaxy Ring का नाम मुख्य तौर पर शामिल है। 

Samsung Galaxy Z Fold 6 किनके लिए है फायदेमंद

यह एक हाई बजट स्मार्टफोन है जिसे खरीदने से पहले इसके फायदों के बारे में जान लेना चाहिए। यह स्मार्टफोन खासकर उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन है। जो कंटेंट क्रिएटर है और कैमरे के बजाय स्मार्टफोन से वीडियो या फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं। इसके साथ ही यह एक चलता फिरता पॉकेट कंप्यूटर है। जो कई एआई फीचर्स से लैस हैं। अगर आप टेक्नोलॉजी और एआई में काफी ज्यादा रुचि रखते हैं तो यह आपके स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बड़ाएगा। 

Z Fold 6 Vs Z Fold 5 Specifications

Specificationsgalaxy Z Fold 5Galaxy Z Fold 6 
Processor क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3
Display 7.6” QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X मुख्य स्क्रीन 6.3” HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर स्क्रीन7.6” QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X मुख्य स्क्रीन 6.3” HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर स्क्रीन
Refresh rate 120Hz120Hz
रैम+ Storage 12 RAM से 1TB तक स्टोरेज विकल्प 12 RAM से 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन 
Rear camera 12MP wide angle 12MP Ultra wide angle 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल 12MP वाइड एंगल 10MP टेलीफोटो 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर 
Front camera 10MP फ्रंट कैमेरा 4MP अंडर डिस्प्ले सेंसर 10MP सेल्फी कैमेरा + 4MP अंडर डिस्पले इंटरनल कैमेरा
बैटरी 4400mAh 4400mAh 

निष्कर्ष: इस लेख में Samsung द्वारा लांच किया गया नया स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 की विस्तृत जानकारी दी गई है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment