Samsung One Ui 7 Updates: साइबर सुरक्षा से लेकर डाटा रिकवरी तक, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स, पढ़ें पूरी खबर

Samsung ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। हालही में सैमसंग द्वारा Samsung One Ui 7 के बीटा वर्जन की घोषणा की गई है। जो सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह अपडेट विशेष रूप से सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 डिवाइस के लिए उपलब्ध कराया गया है। चलिए Samsung One Ui 7 Features और खूबियों के बारें में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

Samsung One Ui 7 Updates

सैमसंग ने आज 6 मार्च 2025 से One UI 7 बीटा प्रोग्राम की शुरुआत की है, जो भारत, कोरिया, यूके और यूएस में Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है। यूजर Samsung Members ऐप के जरिए इस बीटा प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं। कयास लगाए जा रहे है कि Samsung One Ui 7 अंतिम रूप से 7 अप्रैल 2025 में जारी किया जाएगा।

Samsung One Ui 7 फीचर्स

Samsung One Ui 7 में कई नए और उन्नत फीचर्स शामिल किए गए हैं। जो यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के साथ-साथ साइबर सुरक्षा को भी मजबूती देंगे।

  • Knox Matrix सिस्टम: यह फीचर कनेक्टेड डिवाइसों की साइबर सुरक्षा को मैनेज करता है, जिससे ग्राहक अपने Galaxy मोबाइल डिवाइस, स्मार्ट टीवी और सैमसंग होम अप्लायंसेज़ की सुरक्षा की निगरानी कर सकते हैं।
  • एन्हांस्ड डेटा प्रोटेक्शन टूल्स: यह फीचर डेटा रिकवरी को आसान बनाता है, जिससे उपयोगकर्ता पुराने डिवाइस के लॉक स्क्रीन पिन, पैटर्न या पासवर्ड को वेरिफाई करके सैमसंग क्लाउड पर स्टोर किए गए डेटा को नए डिवाइस पर सुरक्षित रूप से ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • सेफ इंस्टॉल फीचर: यह फीचर ऑटो ब्लॉकर के साथ मिलकर काम करता है, जो Galaxy डिवाइसों में एक्सक्लूसिव सुरक्षा फीचर्स लाता है, जिससे डेटा चोरी या साईबर अटैक को रोका जा सकता है।

किन डिवाइस में मिलेगा सबसे पहले

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्मार्टफोन One Ui 7 बीटा वर्जन अपडेट प्राप्त करने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसके बाद गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 में भी यह अपडेट उपलब्ध कराया जा चुका है। जल्द ही गैलेक्सी एस20 सीरीज, गैलेक्सी टैब S10 सीरीज और गैलेक्सी ए55 में भी यह अपडेट मिल जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment