ठुकरा के मेरा प्यार सीरीज की सफलता के बाद पहली बार गांव पहुंची संचिता बसु, सैकड़ों लोगों की भीड़ ने किया भव्य स्वागत

संचिता बसु की हाल ही में ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज रिलीज की गई थी। जिसे दर्शकों की ओर से जबरदस्त सपोर्ट किया मिला है। सीरीज रिलीज होने के बाद पहली बार संचिता अपने गांव पहुंची है। इस दौरान उनके साथ धवल ठाकुर भी थे। गांव पहुंचने पर संचिता बसु और धवल का गांव वालों ने माला पहनाकर स्वागत किया। चारों ओर उनके काम की प्रशंसा हो रही है। कलाकारों के आने से गांव और आसपास के इलाके से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ये नजर एकदम देखने लायक था।

संचिता बसु और धवल ठाकुर के आने से गांव में रौनक छाई

श्रद्धा पासी जयरथ द्वारा निर्देशित ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज में एक जबरदस्त प्रेम कहानी दिखाई गई है। जिसमें संचिता बसु और ने धवल ठाकुर की जोड़ी दर्शकों का दिल जीत गई। कलाकारों के काम को जबरदस्त सराहना मिली है। सीरीज को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है।

सीरीज रिलीज होने के बाद पहली बार संचिता बसु अपने गांव भागलपुर लौटी है। इस दौरान धवल ठाकुर भी उनके साथ उनके गांव और शहर का दौरा करने आए हैं। उन्हें बिहार काफी पसंद आया है। 

कलाकारों ने बिहार का फेमस फास्ट फूड लिट्टी-चोखा सड़क पर खड़े रहकर खाया। इस दौरान उनसे मीडिया ने काफी दिलचस्प वार्तालाप की है। संचिता कहती है कि बिहार में लिट्टी-चोखा काफी कमाल का बनता है। धवल ठाकुर को भी वह काफी टेस्टी लगा है।

संचिता से मिलने और उनके साथ फोटो लेने के लिए गांव वाले बेताब हो रहे हैं। जब वह सीमरी के बख्तियारपुर स्टेशन पर पहुंची, तो वहां से ही उनके साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। स्टेशन से गांव तक रोमांचक माहौल बन गया। 

संचिता कहती है कि सीरीज में काम करके उनको एकदम नया अनुभव मिला है। खासकर वैसी जिंदगी जीना जैसी वह खुद है नहीं, वह उन्हें काफी मजेदार लगा। संचिता आगे कहती है कि उनके मम्मी-पापा ने उन्हें कभी किसी चीज के लिए मना नहीं किया। मैं जो कर सकती थी, वह मैंने किया और परिवार की ओर से हमेशा सपोर्ट मिला। जिसकी बदौलत ही यहां तक का सफर तय कर पाई हूं।

टिक टोक वीडियो से की थी शुरुआत

संचिता का बचपन से ही सपना था कि वह एक डॉक्टर बने। मगर धीरे-धीरे उनका रुझान मॉडलिंग और सिनेमा की ओर ढल गया है। संचिता ने सबसे पहले टिकटोक पर वीडियो बनाने शुरू किये। जहां उन्हें जबरदस्त सफलता मिली। कुछ ही समय में संचिता ने तीन मिलियन से भी ज्यादा फैन बेस तैयार कर लिया। मगर दुर्भाग्यवश टिकटोक पर भारत में प्रतिबंध लग गया। इसके बाद संचिता को लगा कि शायद उसका करियर यही तक का था। मगर एक बार फिर उसने नई शुरुआत की और स्नैक वीडियो और इंस्टाग्राम पर रील्स बनानी शुरू की। क्योंकि संचिता पहले से ही जाना माना चेहरा बन चुकी थी। इसलिए उसने इन दूसरे प्लेटफार्म पर भी बहुत कम समय में ही तगड़ा फैन बेस जमा लिया।

धीरे-धीरे वह सोशल मीडिया के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी जानी जाने लगी। वह जी-म्यूजिक के एक वीडियो “फिर से उड़ना” में भी नजर आई। इसके बाद उसने तेलुगु फिल्म “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” में भी हीरोइन की मुख्य भूमिका के तौर पर नजर आई। यहां से उसके करियर को एक नई शुरुआत मिली। संचिता का मूल नाम संचिता यादव है। मगर तेलुगू सिनेमा में जाने के बाद उसने अपना नाम संचिता बसु कर लिया।

संचिता ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करते हुए अपने करियर को आगे बढ़ाया और आखिरकार उसने ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज से OTT में डेब्यू करने का मौका मिला। जो उसके अब तक के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट है। संचिता बसु के काम से घर और गांव वाले काफी प्रसन्न है और उनकी जमकर तारीफ की जा रही है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment