सेंसेक्स ने पहली बार 80 हज़ार का आंकड़ा पार किया , निवेशकों को 3.32 लाख करोड़ का फायदा

भारतीय शेयर बाजार आये दिन नई-नई ऊंचाइया छू रहा है. बीतें रोज (03/07/2024) सेंसेक्स और निफ़्टी 50 में शानदार ग्रीन रैली देखने को मिली। सेंसेक्स ने पहली बार 80 हज़ार का आकड़ा छुआ है. जिससे निवेशकों के पैसे बढ़कर लगभग 3.32 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है। बता दे शेयर बाजार में आई इस बड़ी उछाल का कारन FMCG कम्पनीज है। आइये इसके बारे में डिटेल्ड में जानकारी लेते है।

सेंसेक्स 80 हज़ार पार

बैंकिंग शेयरों में आई तेजी, FMCG से मिली मदद के चलते बुधवार को शेयर बाजार ने 80 हजार के लेवल को पार किया है । 30 शेयरों का सेंसेक्स 632.85 अंक चढ़कर 80,074.30 पर पहुंचा, हालांकि बाद में 545.35 (0.69%) अंकों की बढ़त के साथ 79986.80 पर मार्केट क्लॉज हुआ। निफ्टी 50 ने 0.67% की ग्रोथ करके 24,286.50 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दो रिकॉर्ड भी बनाए। सेंसेक्स लगातार अपनी आल टाइम हाई को ब्रेक कर रहा है।

  • सेंसेक्स ने 11 दिसंबर 2023 को 70 हजार का स्तर पार किया था। जिसे 60 से 70 हजार तक पहुंचने में 548 दिन लग गए थे।
  • जबकि सेंसेक्स को 70 से 80 तक पहुंचने में केवल 138 दिनों का समय लगा है. उसने दिसम्बर 2023 में 70 हज़ार का स्तर पहली बार छुआ था.
  • इसके बाद सेंसेक्स को 75 से 80 का स्तर पर करने में महज 57 दिन लगे है.
  • 21 जनवरी 2021 को 33 दिन तो 24 सितंबर 2021 को सिर्फ 28 दिन में 5 हजार अंक चढ़ा था। ये सबसे कम समय में 5 हज़ार अंक पार करने का रिकॉर्ड है।
  • बता दें कि सेंसेक्स को पहली बार शून्य से 10 हजार तक पहुंचने में 1588 दिन लग गए थे।

9 गुना बढ़ा सेंसेक्स

हालही में कोटक सिक्योरिटीज के रिसर्चर श्रीकांत चौहान ने जानकारी दी है की लगभग 4 साल पहले सेंसेक्स कोविड 19 के समय लगभग 26 हज़ार के स्तर पर चल रहा था. उस समय किसी को अंदेशा नहीं था की सेंसेक्स इतने कम समय में 80 हज़ार पर चला जायेगा। जबकि 16 साल पहले की बात करे तो सेंसेक्स लगभग 8,800 पर था. जो अब 80 हज़ार पर आ पंहुचा। यानि 16 सालों में 9 गुना रिटर्न मिला है. जो काफी बड़ी सफलता है।

निवेशकों हुए मालामाल

सेंसेक्स का लगातार उछाल पर रहना निवेशकों के लिए फायदेमंद होता जा रहा है. हालही में 80 हज़ार का स्तर छूने और दिनभर ग्रीन कैंडल बनाये रखने से एक ही दिन में निवेशकों को करीब 3.32 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है। जिसके बाद इंडियन स्टॉक एक्सचेंज का कुल मार्केट कैप 445.50 लाख करोड़ रूपये पार जा पंहुचा।

अदाणी और महिंद्रा के स्टॉक चमके

मार्केट में आई इस बड़ी रैली में अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक में बड़ा उछाल आया है. स्टॉक एक ही दिन में लगभग 2.49% चढ़ा है। कोटक महिंद्रा बैंक का 2.23% के उछाल के बाद 1,809 रूपये पर पंहुचा। HDFC बैंक के शेयर में भी 2.14% की उछाल आया और अब स्टॉक 1,767 पर चल रहा है। इंडसइंड बैंक का स्टॉक दिनभर 1.82% से 2.37% के बीच रहा।

स्माल & मिड कैप स्टॉक की चमक बढ़ी

Stock Market News | Source: Freepik

कई मिड एंड स्माल कैप स्टॉक ने एक ही दिन में 8 से 10% का रिटर्न दिया है. जिनमें इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के स्टॉक ने 8.65% का एक ही दिन में रिटर्न दिया। Castrol India का स्टॉक 13.54% की ग्रोथ के बाद 243 रूपये पर जा पंहुचा। वोडाफोन आईडिया के शेयर 2.64% पर चढ़ा. BHEL स्टॉक में भी 4.76 % की ग्रोथ दर्ज की गई।

यथार्थ हॉस्पिटल में म्यूचुअल फंड कम्पनी का निवेश

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज के स्टॉक में निवेश बड़ा. जानकारी के लिए बता दे 3 जुलाई को यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज के ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने कंपनी ने लगभग 14.5 लाख स्टॉक्स खरीदे है। जिसके बाद कम्पनी में 2.3% की हिस्सेदारी हो गई है। ये स्टॉक 405 रूपये प्रति स्टॉक कीमत पर खरीदे गए है। जिसके बाद यथार्थ हॉस्पिटल के स्टॉक्स में 0.64% की हल्की गिरावट आई। जबकि स्टॉक 414 रूपये पर बंद हुआ। कम्पनी का मार्केट कैप 3,558 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

निष्कर्ष : इस फाइनेंस लेख में हमने हालही में आई इंडियन स्टॉक मार्केट उछाल की जानकारी दी है. जिसमे सेंसेक्स और, निफ़्टी 50 की परफॉमेंस और पिछले कई सालों का आकलन किया गया है. हाल फिलहाल ने चढ़े स्टॉक का विवरण उपलब्ध कराया है. इसका सोर्स गूगल है. जिसके किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमारी टीम को सूचित करे. और लेख यूजफुल लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

Disclaimer: इस फाइनेंस लेख का उद्देश्य सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. हमने इसमें किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी है. किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व अपने फाइनेंसियल अडवाइजर से विचार विमर्श करे. अन्यथा वित्तीय नुकसान हो सकता है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment