Shahrukh Khan Latest News: आंखों में हुई बड़ी दिक्कत इलाज के लिऐ जाना पड़ा USA

By: khabardaari.com

Last Update: July 30, 2024 7:27 AM

Shahrukh Khan Latest News
Join
Follow Us

Shahrukh Khan Latest News: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के फैंस के लिए बुरी खबर हैं। किंग खान को आंखों से जुड़ी गंभीर बीमारी होने की खबरें सामने आई है। दरअसल शाहरुख खान को 21 मई 2024 को हीट स्ट्रोक हुआ था। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। अब खबरें मिल रही है, कि वह अपनी आंखों से जुड़ी बीमारी का ईलाज कराने USA जाएंगे।

Shahrukh Khan Latest News

बॉलीवुड हंगामा की छपी एक खबर के मुताबिक 29 जुलाई को शाहरुख खान मुंबई के अस्पताल में आंखों से जुड़ी बीमारी का ट्रीटमेंट लेने गए थे। मगर जिस तरह के इलाज की उन्हें जरूरत थी वैसा प्लान के मुताबिक ना हो सका। जिसके चलते अब उन्हें USA जाना पड़ा है।

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 30 जुलाई को शाहरुख खान USA के लिए रवाना हो चुके हैं। हालांकि उनकी आंखों में असल में क्या समस्या हुई है। इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। मगर खबरें है कि शाहरुख खान को मोतियाबिंद की समस्या हुई है। जिसका बाकी का ईलाज कराने USA जा रहे हैं।

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से भी संपर्क करने की कोशिश की गई है। हालांकि शाहरुख खान की अथवा उनकी टीम द्वारा इस बिमारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

IPL के दौरान हुई थी तबियत खराब

IPL मैच के दौरान Kolkata Knight Riders की टीम को सपोर्ट करने के दौरान बॉडी डिहाइड्रेट (Body Dehydrate) होने के चलते शाहरुख खान की तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद आनन-फानन  में उन्हें अहमदाबाद हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां उनका Medical Checkup  होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया दिया था।

KING में नजर आयेंगे SRK

वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान इन दोनों सुजॉय घोष की Upcoming Movie KING  में नजर आएंगे। जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी अभिनय करती नजर आएगी। शाहरुख खान इस फिल्म में एक गैंगस्टर का अभिनय करने जा रहे हैं। जिसमें अभिषेक बच्चन विलन की भूमिका निभाएंगे। यह एक मल्टी विलन फिल्म होगी। जिसकी शूटिंग का काम जारी है। जानकारी के लिए बता दे, यह फिल्म साल 2025 तक सिनेमाघरो में दस्तक दे सकती है।

Leave a Comment