भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट अदाकारा और भोजपुरिया क्रश शालू सिंह अपनी आगामी फिल्म “रील वाली बहू” को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसको लेकर दर्शकों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आइये जानते हैं शालू सिंह की रील वाली बहू फिल्म की कहानी क्या है? और फिल्म कब रिलीज होगी है?
शालू सिंह बनेगी रील वाली बहू
इंटरनेट के इस युग में रील बनाने और देखने की धुन लोगों के सर पर बुरी तरह सवार है। लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं। रील वीडियोज के बढ़ते ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए शालू सिंह “रील वाली बहू” के किरदार के साथ भोजपुरी थियेटर्स में वापसी करने वाली है। यह एक फैमिली ड्रामा और प्रेरणादायक फिल्म होगी। जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म में शालू सिंह के साथ प्रेम सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा सास की भूमिका में कंचन मिश्रा दर्शकों को हर खूब हंसने और इमोशनल डोज देने वाली है।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
रील वाली बहू फिल्म की कहानी एक ऐसी बहू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रील बनाने और देखने की दीवानी है। फिल्म काफी मजेदार फैमिली ड्रामा और हंसी मजाक के साथ-साथ सोशल मीडिया के प्रभाव को बड़े दिलचस्प अंदाज में पर्दे पर दिखाने का काम करेगी। जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे युवा रील वीडियो के चक्कर में अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं।
डायरेक्शन अजय झा द्वारा किया जा रहा है। जो हमेशा ही फैमिली ड्रामा और एंटरटेनिंग फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। इनके साथ शालू सिंह की कई हिट फिल्में आ चुकी है। रील वाली बहू को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। जो संभावित रूप से जुलाई 2025 तक थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।