Snapdragon X Elite Vs Apple M3: किसी भी स्मार्टफोन और लैपटॉप में प्रॉसेसर सबसे बड़ा रोल निभाता है। जो डिवाइस की परफॉर्मेंस पर सीधा असर डालता है। प्रोसेसर जितना अच्छा होगा डिवाइस उतना ही स्मूथली काम करेगा। मौजूदा समय में कई प्रोसेसर मौजूद है। जिनको लेकर ग्राहकों के मन में सवाल उठाते हैं, कि इनमें से कौन-सा प्रोसेसर सबसे फास्ट और पावरफुल है। इस लेख में हम Snapdragon X Elite और Apple M3 प्रोसेसर के बीच तुलना करेंगे और जानेंगे कि कौन सा प्रोसेसर सबसे पावरफुल है।
Snapdragon X Elite
स्नैपड्रेगन X एलीट एक बहुत ही पावरफुल प्रॉसेसर है। जिसको NPU (ऑन चिप न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) का इस्तेमाल करके Ai प्रोसेसिंग को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। जो LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) को स्मूथली और तेजी से चलाने में सक्षम है। वर्तमान में ज्यादातर स्मार्टफोंस में यह प्रोसेसर देखने को मिलता है।
स्नैपड्रेगन एक्स एलीट प्रोसेसर वाले मोबाइल्स गेमिंग के लिए अच्छे माने जाते हैं। जो किसी भी गेम को स्मूथली और फास्ट रन करने में सक्षम होते हैं। इसमें 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। जो शानदार इंटरनेट स्पीड देने के लिए जिम्मेदा है। इसके अलावा स्नैपड्रेगन एक्स एलीट वाले स्मार्टफोंस में एआई पॉवर्ड कई फीचर्स और सुविधाएं देखने को मिलती है।
Apple M3 Processor
- एप्पल कंपनी द्वारा एप्पल M3 प्रोसेसर को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था। जिसका इस्तेमाल खासतौर पर मैकबुक और आईपैड जैसे डिवाइसेज में किया जाता है। यह एक पावरफुल और कई फीचर्स से लैस प्रोसेसर है जो यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है।
- एप्पल M3 प्रोसेसर वाले डिवाइसेज बहुत कम बिजली खपत के साथ स्मूथली रन होते हैं। यानी एप्पल M3 प्रोसेसर से लैस डिवाइसेज की बैटरी लाइफ काफी ज्यादा होती है।
- इस प्रकार के डिवाइस में ग्राफिक की जबर्दस्त क्षमता देखने को मिलती है। जो वीडियो एडिटिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है।
- एप्पल M3 प्रोसेसर को इकोसिस्टम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह एप्पल के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ पूरी तरह से ऑप्टिमाइज्ड है। जो डिवाइस की परफॉर्मेंस के लिए आवश्यक माना जाता है।
Snapdragon X Elite Vs Apple M3 Processor
इनमें से कौन सा प्रोसेसर ज्यादा बेहतर है। यह बताना काफी मुश्किल है। क्योंकि दोनों ही प्रोसेसर अपनी-अपनी खूबियों के साथ आते हैं। अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर है और शानदार गेमिंग अनुभव चाहते हैं, तो आपको स्नैपड्रेगन एक्स एलीट प्रोसेसर के साथ आगे बढ़ना चाहिए। लेकिन अगर आपको इकोसिस्टम ज्यादा पसंद है। और ज्यादा बैटरी बैकअप चाहिए, तो एप्पल M3 प्रोसेसर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। हालांकि यह Snapdragon के मुकाबले थोड़ा ज्यादा एक्सपेंसिव हैं।