Stock Market Expectations for 2025? जानें कैसे रहेगी 2025 में शेयर बाजार की चाल, ये सेक्टर कर देंगे मालामाल

By: महेश चौधरी

On: Sunday, January 5, 2025 3:02 PM

Stock Market Expectations for 2025
Google News
Follow Us

प्रधानमंत्री चुनाव, ब्याज दरों में कटौती और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते 2024 में शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा. बावजूद इसके शेयर बाजार ने फायदे के सौदे के साथ 2024 का समापन करते हुए 2025 की शुरुआत की है। अब  निवेशक अनुमान लगाने में जुटे हुए हैं कि 2025 में शेयर बाजार में क्या कुछ हो सकता है और बड़ी गिरावट या तेजी के क्या आसार है। आइये 2025 में शेयर बाजार में संभवतः क्या होगा? इस पर चर्चा करते हैं।

Stock Market Expectations for 2025

2025 की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में थोड़ी बहुत हलचल देखने को मिली थी। शेयर बाजार विश्लेषक प्रकाश दीवान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता की संभावना बनती नजर आ रही है। जिसके चलते 2025 में शेयर बाजार सुस्ती दिखा सकता है। हालांकि फिर भी कुछ ऐसे सेक्टर है, जो नियमित रूप से ग्रोथ करते रहेंगे।

AI सेक्टर पर रखें नजर

पिछले एक दशक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल किया है। 2024 में एआई सेक्टर में कार्यकारिणी एनवीडीया ने तगड़ी ग्रोथ दर्ज की है। इसके अलावा दूसरे एआई कंपनियों और स्टार्टअप ने भी लगभग 2 गुना रिटर्न दिया है। जिनमें 2025 में भी रफ्तार बनी रहेगी। फिर चाहे बाजार में किसी भी तरह की बड़ी हलचल ही क्यों न हो।

ऑटो बाजार हमेशा फायदें में

ऑटो सेक्टर लगातार गति बनाए हुए हैं। प्रकाश दीवान कहते हैं कि मारुति ने 2024 के आखिरी 2 महीना में तगड़ा वाहन उत्पादन किया है और साल के अंतिम में बड़ा डिस्काउंट देते हुए बिक्री के बड़े आंकड़े हासिल किए हैं। सभी वाहन निर्माता कंपनियां ज्यादा उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है। जो बाजार में स्थिरता रखते हुए निवेशकों को अच्छा फायदा पहुंचाएगी।

हेल्थ और हॉस्पिलिटी सेक्टर

बाजार विश्लेषक दिनशॉ ईरानी ने हॉस्पिटल सेक्टर को लेकर कहा है कि भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर क्वालिटी बेड्स और बेहतर उपचार की। लोगों की आय में बढ़ोतरी होने के साथ ही लोग ज्यादा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लेने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। जिससे शेयर बाजार हॉस्पिटल सेक्टर में भी चमकने वाला है।
अस्वीकरण: यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है. जिसका उद्देश्य केवल जानकरी पहुँचाना है. हम इस लेख के माध्यम से किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दे रहे है.

Leave a Comment