Stock Market: सेंसेक्स पहली बार 78,000 पार, मालामाल हुए निवेशक

By: khabardaari.com

Last Update: June 26, 2024 7:19 AM

Sensex All Time High
Join
Follow Us

साल 2024 Stock Market के लिए काफी शानदार रहा. Covid 19 से देश की इकोनॉमी डगमगा गई थी. जो इस साल पटरी पर आ चुकी है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 अपने आल टाइम हाई को पार कर नई ऊंचाईयां छू रहे है. मार्केट में तेजी के साथ ही अब बड़ी कंपनियों के साथ-साथ निजी बैंको के स्टॉक्स में भी तेजी आने वाली है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

सेंसेक्स ने तोड़ा Stock Market का रिकॉर्ड

25 जून मंगलवार को Stock Market ने रिकॉर्ड तोड़ नया आकड़ा पर किया है. सेंसेक्स 712.44 अंक उछाल के बाद 78,053.52 और निफ्टी 183.45 (0.78%) अंकों की तेजी के साथ 23,721 पर बंद हुआ। प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली। ये प्री-बजट रैली हो सकती है। बजट से 1 माह पहले बीते 7 में से 4 मौकों पर सेंसेक्स चढ़ा है।

बाजार में ये तेजी सिर्फ बड़ी कंपनियों के (लार्जकैप) शेयरों में उछाल का नतीजा रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप फ्लैट बंद हुए। निफ्टी बैंक इंडेक्स में निफ्टी 50 के मुकाबले 1.7% की तेजी रही। ये इंडेक्स पहली बार 52 हजार से ऊपर 52,746.5 पर पहुंचा। हाल की तेजी में प्राइवेट बैंकों के शेयर पिछड़ रहे थे व मिडकैप-स्मॉल कैप में बढ़त थी। अब ये ट्रेंड पलटता नजर आ रहा है।

बजट बढ़ा सकती है सरकार

जेफरीज (ब्रोकरेज फर्म) ने हालही में जानकारी दी है की सरकार के निवेश और खर्च के लिए अच्छा-खासा पैसा है. नए बजट में खर्च बढ़ाने की योजनाएं सरकार ला सकती है. जिसको लेकर बाजार में भी सकारात्मक है. सरकार बजट बढ़ाने के बारे में भी विचार कर रही है. ऐसा हुआ तो देश की इकोनॉमी में बड़ा बदलाव होगा।

ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक बजट की घोषणा और बजट में बढ़ोतरी से कंज्यूमर सेक्टर, ऑटोमोबाइल, ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील इंडस्ट्री और फ़ूड से कम्पनियों के स्टॉक्स में तेजी आने की प्रबल सम्भावना है।

विदेशियों ने इंडियन बाजार में दिखाई रूचि

Sensex share market news
Image source: Google

जानकारी के लिए बता दे अब देश के बाहर से भी निवेशकों ने इंडियन Stock Market में निवेश को बढ़ाना शुरू कर दिया है. पिछले एक महीने में ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 32,530 करोड़ रूपये के लगभग निवेश कर चुके है। इसके आलावा भी 20 जून को 9,961.51 करोड़ रुपए का खर्च किया था. जो शेयर मार्केट के उछाल में सपोर्ट किया है.

साल 2024 में निफ्टी में 8.1%, सेंसेक्स में 6.8%, निफ्टी मिडकैप 100 में 20% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 20.5% की तेजी आई है। इस साल निफ़्टी ने 34 बार अपना आल टाइम हाई ब्रैक किया है. जबकि 2023 में 29 बार और 2022 में 22 में 4 बार. ओवरऑल मार्केट 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। जो आगे और भी ग्रोथ की उम्मीद के साथ चल रहा है।

अलगे 6 महीने में लार्ज कैप में तेजी

आगामी 6 महीने तक शेयर बाजार में तेजी जारी रह सकती है। क्योंकि मार्केट में गिरावट की कोई खास वजह नजर नहीं आ रही है। बजट के बाद सितंबर-दिसंबर में अमेरिका और भारत में ब्याज दरें भी घटाई जा सकती हैं। फिर त्योहारों का सीजन आएगा। इस बीच विदेशी निवेश बढ़ रहा है। ये निवेशक ज्यादातर टॉप-100 कंपनियों में पैसा लगाते हैं। इस लिहाज से लार्ज कैप शेयर चढ़ सकते हैं। लेकिन यदि ब्याज दरों में कटौती टली तो बाजार पर इसका नकारात्मक असर भी पड़ सकता है। इसके अलावा, अगर मानसून कमजोर रहता है तो सेंटिमेंट बिगड़ सकते हैं।

अडाणी टाटा और बैंको के शेयर तेजी में

पिछले एक साल में अडाणी ग्रुप की कंपनियों ने शानदार रिटर्न के साथ निवेशकों का पैसा कई गुना तक बड़ा दिया। जिसने मार्केट के उछाल में भी अच्छा रोल निभाया है. इसके साथ ही हिडनबर्ग की रिपोर्ट के चलते भी अडाणी ग्रुप को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. मगर कंपनियों ने मजबूत तेजी के साथ फिर से बाउंस बैक किया है।

टाटा ग्रुप ने मार्केट के आधार को मजबूत बनाये रखने में मदद की. टाटा ग्रुप के स्टॉक कम तेजी के साथ अवश्य ग्रोथ करते है. मगर इनमें एक साथ भारी गिरावट कभी नहीं देखि गई. टाटा मोटर्स ने पिछले एक साल में 20% ग्रोथ की जिसका शेयर अभी 955.50 रूपये पर चल रहा है। टाटा स्टील ने एक साल में 25% के शानदार रिटर्न दिए. और अभी शेयर 175.86 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

बैंकिंग सेक्टर के लिए साल काफी बेहतर रहा. कई बैंको के शेयर राकेट की तेजी से ग्रोथ कर रहे है। जिनमें पंजाब एंड सिन्द बैंक ने एक साल में 100.33% का उछाल दिखाया। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने 125.30%, IDFC फर्स्ट बैंक ने लगभग 7%, UCO बैंक ने 109%, और PNB बैंक ने निवेशकों के पैसे लगभग डेढ़ गुना किया।

निष्कर्ष : इस लेख का उद्देश्य Stock Market से जुडी ताज़ा जानकरी उपलब्ध कराना है. ये कोई निवेश की सलाह नहीं है. लेख का सोर्स गूगल और न्यूज़ है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो आप हमे सूचित कर सकते है।

Leave a Comment