Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई ने बताई सुशांत सिंह की मौत की वजह

By: महेश चौधरी

On: Sunday, March 23, 2025 11:12 AM

Sushant Singh Rajput Case Update
Google News
Follow Us

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। 14 जून 2020 को उनके निधन के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और कई विवाद खड़े हो गए। फैंस, मीडिया और राजनीतिक हस्तियों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इसके बाद CBI ने जांच अपने हाथ में ली थी। हाल ही में इस मामले को लेकर CBI ने क्लोजर रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कई अहम खुलासे किए गए हैं। मामलें की अंतिम जाँच के बाद एक बार फिर से रिया चक्रवर्ती ट्रेंड करने लगी है.

Sushant Singh Rajput Case Update – सुशांत सिंह राजपूत हत्या या आत्महत्या?

CBI ने 6 अगस्त 2020 से सुशांत सिंह केस पर काम करना शुरू किया था। CBI की यह जांच लगातार 4.5 सालों तक चली। अब CBI ने Sushant Singh Rajput Case को लेकर क्लोजर रिपोर्ट पेश की है. क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या का मामला था और इसमें किसी प्रकार की साजिश या हत्या के सबूत नहीं मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे और डिप्रेशन से जूझ रहे थे। CBI ने अपनी गहन जांच में सभी पहलुओं पर गौर किया, लेकिन कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले। जो हत्या को साबित नहीं कर सके।

फिलहाल सीबीआई द्वारा सुशांत सिंह केस मामले में क्लोजर रिपोर्ट पेश की गई है। हालांकि अभी भी कोर्ट इस केस को बंद करने या नए सिरे से जांच करने के आदेश जारी कर सकती है।

रिया चक्रवर्ती फिर आई सुर्खियों में

14 जून 2020 को सुशांत सिंह की मौत के बाद उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती काफी मुश्किलों में फंस गई थी। सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने रिया पर सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। इसके अलावा रिया पर सुशांत के पैसों का गलत इस्तेमाल करने और हेरा फेरी के भी आरोप लगाए गए थे। रिया चक्रवर्ती को सीबीआई में भी कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले के बाद रिया रातों-रात नेशनल विलेन बन गई थी।

अब सीबीआई की क्लोज रिपोर्ट पेश होने के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती को लेकर बातचीत कर रहा है। कई यूजर्स ने तो सलाह दी है कि पूरे देश को रिया चक्रवर्ती से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि उसे बेवजह इस मामले में इतना घसीटा गया। उसे बदनामी का सामना करना पड़ा और उसका करियर लगभग बर्बाद हो गया।

Leave a Comment