सरकार का नया नियम: 90 दिनों बाद बंद हो जायेंगे व्हाट्सएप स्नैपचैट सहित ये ऐप्स जानें क्या है नया नियम

By: महेश चौधरी

Last Update: December 1, 2025 2:19 PM

Telecommunication Cybersecurity Amendment Rules 2025
Join
Follow Us

भारत सरकार ने साइबर फ्रॉड पर कमान कसने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शिकंजा कसा है। जिसमें व्हाट्सएप टेलीग्राम सिग्नल स्नैपचैट और दूसरे कई बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। जो आम यूजर्स के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। नए नियम के बाद किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास एक्टिव सिम कार्ड होना जरूरी है। चलिए जानते हैं क्या है सरकार का Telecommunication Cybersecurity Amendment Rules, 2025 और यह कब से लागू होगा। 

Telecommunication Cybersecurity Amendment Rules 2025

सरकार के Telecommunication Cybersecurity Amendment Rules 2025 के मुताबिक अब देश में कोई भी मैसेजिंग ऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिना सिम कार्ड के काम नहीं करेगा। यानी अगर आप व्हाट्सएप टेलीग्राम सिग्नल स्नैपचैट शेयरचैट जिओचैट और Arattai जैसे किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपके मोबाइल में एक सक्रिय मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए। सरकार ने यह फैसला बढ़ रहे साइबर अपराध को देखते हुए उठाया है। जिसे डिजिटल सुधारो में एक अहम कदम माना जा रहा है।

कब से होगा नया नियम लागू 

सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले 90 दिनों में देश की सभी प्रमुख मैसेजिंग ऐप्स को अपने प्लेटफार्म पर अनिवार्य रूप से यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके उपयोगकर्ता के मोबाइल में कोई चालू सिम होना जरूरी है। चालू सिम ना होने की स्थिति में ऐप काम नहीं करेगा। यह नियम लागू होने के बाद कोई भी यूजर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का ऐसा कंटेंट अपलोड नहीं कर सकेगा जो देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हो या किसी अन्य प्रकार के अनैतिक सामग्री अपलोड कर रहा हो। नए नियमों के बाद संदिग्ध चैट होने पर संबंधित नंबर को ट्रैक करने में भी आसानी होगी।

व्हाट्सएप पर भी सरकार की सख्ती

नए बदलावों में केवल मोबाइल ऐप्स ही सीमित नहीं है, बल्कि व्हाट्सएप की अतिरिक्त सर्विस व्हाट्सएप वेब भी शामिल की गई है। जो लोग व्हाट्सएप को व्हाट्सएप वेब पर इस्तेमाल करते हैं यानी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सएप वेब इस्तेमाल करते हैं तो यह सेशन अपने आप 6 घंटे बाद लॉगआउट हो जाएगा। इसके बाद यूजर दोबारा QR कोड स्कैन करके व्हाट्सएप वेब को एक्टिव करना होगा। 

साइबर सुरक्षा को मिलेगी मजबूती 

साइबर विशेषज्ञों ने सरकार के इन नए नियमों को काफी महत्वपूर्ण कदम बताया है। जो न केवल यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे बल्कि सोशल मीडिया पर जा रहे अनैतिक कंटेंट पर भी लगाम कसने में अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही देश में लगातार बढ़ रहे साइबर फ्रॉड्स और और दूसरी तरह की ऑनलाइन अपराधी गतिविधियों पर भी नजर रखने में मदद मिलेगी। हालांकि आम यूजर्स को इससे थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन सुरक्षा के लिहाज़ से यह महत्वपूर्ण भी होता जा रहा है।