Telegram New Features 2024: व्हाट्सप्प फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह ही टेलीग्राम भी एक बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. टेलीग्राम ने हाल ही में अपने प्लैटफ़ार्म पर कई बड़े फीचर्स को अपडेट किया है। जो यूजर को इसके इस्तेमाल में काफी ज्यादा सुरक्षा के साथ बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे।
Telegram New Features 2024
टेक्नोलॉजी के इस दौर में किसी भी प्लेटफार्म के लिए उसके यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखना और उनकी प्राइवेसी को मेंटेन करना काफी मुश्किल भरा काम होता है. इसके लिए टेलीग्राम ने कई नए अपडेट्स दिए है. जो यूजर की प्रोफाइल प्राइवेसी को ज्यादा सुरक्षित बनाने से लेकर उसके द्वारा भेजे गई sms, फोटो और वॉइस नॉट को भी सुरक्षित बनाते है।
वन्स व्यू फीचर
टेलीग्राम ने हाल ही में व्हाट्सप्प की तरह वन्स व्यू के ऑप्शन में रोल्आउट किया है। जो यूजर्स की प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए काफी आवश्यक है. अपडेट के बाद से टेलीग्राम में भी वन्स व्यू फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही बता दे टेलीग्राम में न सिर्फ फोटो या वीडियो बल्कि वॉइस मैसेज को भी वन्स व्यू के साथ भेज सकते है।
ऑटो ड्राफ्ट फीचर
टेलीग्राम ने एक ऐसा फीचर्स ऐड किया है, जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी अन्य यूजर को अगर कोई फोटो या वीडियो सेंड कर रहे है, तो आप इसे बिच में ही पॉज कर सकते है. सिंपल शब्दों में समझाए तो आप किसी भी मैसेज को रिकॉर्ड करके भेज रहे है, और उसी बिच किसी काम की वजह से उसे रिकॉर्ड करना बिच में ही बंद कर देते है, तो वो मैसेज ड्राफ्ट में सेव हो जायेगा। जिसे आप बाद में वही से शुरू कर सकते है।
फोटो , वीडियो डिसअपीयर
तीसरा फीचर टेलीग्राम यूजर्स के लिए काफी मजेदार होने वाला है. इस शानदार फीचर्स के जरिये आप किसी दोस्त को कोई फोटो या वीडियो भेजते है, तो आप अपनी साइड से ये डिसाइड का सकते है, की आपका दोस्त उस फोटो या वीडियो की अधिकतम कितनी बार देख सकता है. निर्धारित की गई लिमिट के बाद वह फोटो/वीडियो अपने आप ही डिसअपीयर /डिलीट हो जायेगा।
प्रोफ़ाइल फीचर
टेलीग्राम ने यूजर की प्रोफाइल को लेकर हालही में दो बड़े फीचर्स पेश किये है. जिनमें पहला फीचर यूजर को अपनी प्रोफाइल को क्विक एडिट करने का ऑप्शन देता है. साथ ही अब से यूजर के जन्म डेट पर उसकी प्रोफाइल को विजिट करने पर उसके बर्थडे पर एनीमेशन के साथ ब्लू बलून उड़ते नजर आएंगे।
प्रोफाइल के दूसरे फीचर में एक यूजर द्वारा किसी भी मैसेज, फोटो या वीडियो को अन्य ग्रुप में शेयर करने पर अब उसकी प्रोफाइल फोटो भी दिखेगी।
स्टोरीज के लिए शानदार फीचर्स
टेलीग्राम के प्रीमियम यूजर्स के लिए ये फीचर्स उपलब्ध है. इसमें यूजर को एक स्टील्थ मोड का विकल्प दिया गया है. जिसे ऑन करने के बाद वह किसी भी अन्य यूजर की स्टोरी देख सकता है. और सामने वाले को ये पता नहीं चलेगा की किसी ने उसकी स्टोरी देखि है.
इसके आलावा भी टेलीग्राम में कई छोटे-बड़े फीचर्स हल-फ़िलहाल में जोड़े गए है. जिनकी लिस्ट निचे दी गई है।
- चैनल: Telegram सर्च इंटरफेस में अब चैनल टैब भी जुड़ गया है। अब आप किसी चैनल को भी सर्च कर सकते हैं और उसे फॉलो कर सकते हैं।
- चैनल : अपडेट के बाद टेलीग्राम में सर्च इंटरफ़ेस के साथ ही चैनल सर्च करने का ऑप्शन भी नजर आ रहा है. और यहाँ से ही डायरेक्ट किसी भी चैनल को फॉलो /सब्सक्राइब भी कर सकते है।
- स्टोरीज पिन : अब से यूजर अपनी स्टोरीज को अपनी प्रोफाइल में हाईलाइट कर सकेंगे। हालाँकि यूजर एक साथ केवल 3 स्टोरी को ही हाईलाइट में जोड़ सकता है।
- चैनल और प्रोफाइल : इसका फायदा सबसे ज्यादा उन लोगों को होगा जो किसी चैनल के ओनर है. अब से उनकी प्रोफाइल में चैनल का नाम भी डिस्प्ले होगा।
- ग्रुप के एडमिन : अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन है, तो आपको अपने ग्रुप के मैसेज को एक-एक करके रिपोर्ट करने में काफी समय लगता होगा। अब से कई मैसेज को एक साथ सलेक्ट करके रिपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
टेलीग्राम का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है. मगर इसका एक प्रीमियम विकल्प भी मिलता है. जो भी यूजर चाहते वो टेलीग्राम का सब्सक्रिप्शन ले सकता है. जिसके लिए 4.5$ खर्च करने होंगे। जिसके बाद प्रीमियम मेंबर्स को नार्मल मेंबर्स की तुलना में थोड़े ज्यादा फीचर्स का इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाती है.
निष्कर्ष : इस लेख में हमने Telegram New Features की जानकारी दी है. जो हाल ही में जोड़े गए है। ये फीचर यूजर की प्राइवेसी को बढ़ाने से लेकर यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए कामगार होंगे। इसका सोर्स गूगल है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते है।