धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर ने अपने नए रियलिटी शो का टीजर जारी कर दिया है। जिसका नाम द ट्रेटर्स (The Traitors India) है। इस शो में 20 कलाकारों के दो ग्रुप रॉयल और ट्रेटर्स होंगे। जिनके बीच जबरदस्त रोमांचक गेम होगा। चलिए जानते हैं द ट्रेटर्स रियलिटी शो कब से शुरू होगा और इसमें क्या खास देखने को मिलेगा।
द ट्रेटर्स इंडिया रियलिटी शो (The Traitors India Reality Show)
करण जौहर ने अपने नए आगामी रियलिटी शो द ट्रेटर्स (The Traitors) का टीजर वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जो काफी जबरदस्त और रोमांचक है। टीजर की शुरुआत काले अंधेरे रूम से होती है। जिसमें करण जौहर बीचो-बीच कुर्सी पर बंदूक लेकर बैठे हैं। करण जौहर जबरदस्त डायलॉग बाजी के साथ बताते हैं कि इस दुनिया में जैसा दिखता है वैसा असल में कुछ भी नहीं है। लोग मास्क के पीछे कुछ और ही होते हैं। इस दुनिया में सच्चे दोस्तों का मिलना काफी मुश्किल है। जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है, दर्शकों का सस्पेंस भी बढ़ता जाता है।
द ट्रेटर्स के टीजर पर फैंस भी काफी जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। लोग इसे सीधे रूप से बिग बॉस रियलिटी शो का बड़ा कंपीटीटर बता रहे हैं। एक यूजर कहता है कि अब बिग बॉस शो का बोरिया बिस्तर समेटने का वक्त आ गया है। वहीं दूसरी यूज़र ने इसे भविष्य का देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बताया है।
द ट्रेटर्स इंडिया रियलिटी शो में क्या होगा?
The Traitors रियलिटी शो में टोटल 20 सेलिब्रिटी होंगे। जो 2 टीमों वफादार (Loyal) और गद्दार (traitor) में बटें होंगे। traitor (गद्दार टीम) के मेंबर्स का काम लॉयल टीम के मेंबर्स को गेम से बाहर करना होगा। जबकि लॉयल टीम के मेंबर गद्दारों की पहचान कर उनसे दूर और सुरक्षित करने की कोशिश करेंगे। द ट्रेटर्स रियलिटी शो के टीजर के साथ ही इसकी रिलीज़ डेट भी उजागर कर दी है. इस शो की शुरुआत 12 जून से OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो से होगी। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.








