भारतीय प्रशिक्षण संस्थान (IIM) देश की सबसे उच्च स्तरीय मैनेजमेंट शिक्षा प्रणाली है। जिसके माध्यम से हर साल लाखों छात्र अपने मैनेजमेंट करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना देखते हैं। IIM संस्थानों की विशेषता सिर्फ उनके प्रोग्राम्स ही नहीं बल्कि संस्थान की बेहतरीन फैकल्टी, आधुनिक कैंपस, इंटरनेशनल एक्स्पोज़र और टॉप प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी है।
देश में कुल 21 IIM Collage है। जो अपनी अपनी खूबियों के लिए जाने जाते हैं। चाहे आईआईएम अहमदाबाद की प्रतिष्ठा हो, आईआईएम बेंगलुरु का ग्लोबल नेटवर्क या आईआईएम कोझीकोड का एडवांस कैंपस हर संस्थान छात्रों का अलग-अलग खूबियों से ध्यान खींचते है। इस लेख में हम Top 10 best IIM colleges in India की सूची देंगे। जो आपको अपने लिए एक बेहतर IIM संस्थान चुनने में मदद करेगी।
Top 10 best IIM colleges in India
Collages | कट-ऑफ |
---|---|
IIM अहमदाबाद | 99-100 |
IIM बैंगलोर | 99-100 |
IIM कोझिकोड | 97-98 |
IIM कोलकाता | 98-99 |
आईआईटी दिल्ली | / |
आईआईएम लखनऊ | 97-99 |
आईआईएम मुंबई | / |
आईआईएम इंदौर | 97-98 |
XLRI जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) | / |
IIT Bombay | / |
आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad)
NIRF रैंकिंग के मुताबिक आईआईएम अहमदाबाद देश का सबसे बेहतरीन संस्थान माना जाता है। जो अपनी बेहतरीन फैकल्टी, केस स्टडी, शिक्षा पद्धति और उद्योगों से मजबूत संबंधों के लिए प्रसिद्ध है। आईआईएम अहमदाबाद का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। यहां के छात्रों को उच्चतम पैकेज मिलते हैं। यह नेशनल ही नहीं बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी यह हमेशा टॉप स्थान पर गिना जाता है।
आईआईएम बैंगलोर (IIM Bangalore)
NIRF रैंकिंग के मुताबिक आईआईएम बैंगलोर दूसरा सबसे बेहतरीन संस्थान माना जाता है। जो अपने इंटरनेशनल एक्सपोजर, ग्लोबल टाई-अप्स के लिए प्रसिद्ध है। यहां के कैंपस का माहौल और प्लेसमेंट दोनों ही शानदार है। यह QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भी सबसे टॉप स्तर पर गिना जाता है।
आईआईएम कोझिकोड (IIM Kozhikode)
आईआईएम कोझीकोड की गिनती टॉप 10 में तीसरे नंबर पर की जाती है। जो अपने डिजिटल लर्निंग और नेतृत्व विकास कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है। इसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। जहां से हर साल लाखों छात्र अपने करियर की शुरुआत करते हैं।
आईआईएम कोलकाता (IIM Calcutta)
आईआईएम कोलकाता देश का पहला आईआईएम संस्थान है। जहां फाइनेंस और एनालिटिक्स के क्षेत्र में विशेष रूप से छात्रों को कौशल सिखाया जाता है। इसका मजबूत इल्यूमिनी नेटवर्क और विश्व स्तरीय फैकल्टी इसे अन्य संस्थाओं से अलग बनाती है। यह ग्लोबल एमबीए रैंकिंग में भी पहले स्थान पर भी गिना जाता है।
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
आईआईटी दिल्ली ने न सिर्फ इंजीनियरिंग के लिए बल्कि प्रबंधन के लिए भी तगड़ी प्रसिद्धि हासिल की है। यह खासकर डिपार्मेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बिजनेस इन्नोवेशन और रिसर्च के लिए छात्रों का ध्यान खींचता है। यह संस्थान आईआईटी रैंकिंग में पहले नंबर पर गिना जाता है।
आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow)
आईआईएम लखनऊ का ग्रामीण प्रबंधन और लीडरशिप कार्यक्रम इसे दूसरे संस्थानों से अलग बनाता है। जो इसकी पहचान भी है। यह संस्थान छात्रों को बेहतरीन करियर और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। जो नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही स्तर पर ऊंचे पायदान पर गिना जाता है।
आईआईएम मुंबई (IIM Mumbai)
आईआईएम मुंबई फिलहाल पूरी तरह से स्थापित नहीं हुआ है। मगर फिर भी इसने अपने स्थान (लोकेशन) और भविष्य की योजनाओं के कारण काफी ऊंचा दर्जा हासिल कर लिया है। यह संस्थान देश के सबसे प्रतिष्ठत संस्थाओं की सूची में गिना जाने लगा है।
आईआईएम इंदौर (IIM Indore)
आईआईएम इंदौर IPM यानी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के लिए प्रसिद्ध है। जो खासकर स्टार्टअप्स और बिजनेस लीडरशिप को बढ़ावा देने में अग्रणी माना जाता है। यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड काफी अच्छा है।
XLRI जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI)
XLRI भारत के सबसे पुरानी प्रबंधन संस्थानों में से एक है। जो हर और इंडस्ट्रियल रिलेशन प्रोग्राम्स के लिए जाना जाता है। इसे हर साल टॉप प्राइवेट मैनेजमेंट स्कूलों की सूची में भी शामिल किया जाता है।