Top Upcoming IPO in India 2024-25: इंडियन स्टॉक एक्सचेंज में लगातार आईपीओ लिस्टिंग होती जा रही है. और शेयर मार्केट भी आये दिन अपने उच्चतम स्तर को पार कर रहा है. हाल ही में सेंसेक्स ने 80 हज़ार अंक का आकड़ा पार किया है. और निफ़्टी 50 भी अपने आल टाइम हाई पर चल रही है।
साल के शुरुआत से ही कई बड़े IPO की लिस्टिंग हो चुकी है. और निवेशक शानदार मुनाफा भी कमा चुके हैं. साल के सेकेंड हाफ की बात करें तो इसमें भी कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ लांच होने की तैयार चल रही है. आइये आगामी कुछ ही महीनों में लांच होने वाले IPO के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Upcoming IPO in 2024
2024 के शुरुआत से ही मार्केट में लगातार आईपीओ लिस्टिंग हो रही है. कम्पनियाँ आये दिन आईपीओ के जरिये अपने आप को स्टॉक मार्केट में ला रही हैं. साल के फर्स्ट हाफ में Diensten Tech, Emcure Pharma, और बंसल वायर जैसी कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं. अब साल के दूसरे हाफ में कई कंपनियों के आईपीओ लिस्टिंग के लिए तैयार हो चुके हैं. जिनकी विस्तृत जानकारी निचे दी गयी है।
Fabindia IPO
फैबइंडिया की स्थापना 1996 में जॉन बिसेल द्वारा की गई थी. जिसका बिज़नेस मॉडल डायरेक्ट सप्लाई चेन मैनेजमेंट है. कंपनी मैन्युफैक्चरर से न सिर्फ प्रोडक्ट्स खरीदती है, बल्कि उनको शेयर होल्डर के रूप में सम्मिलित भी करती है।
Fabindia इसी साल अपना आईपीओ लाने वाली है, आईपीओ के माध्यम से यह कम्पनी लगभग 4 हज़ार करोड़ रूपये जुटाने की योजना बना रही है. कम्पनी की परफॉमेंस की बात करें तो कम्पनी ने साल 2019 में लगभग 1,481 करोड़ का रिवेन्यू किया है. जो 2020 में ये बढ़कर 1,524 करोड़ हो गया है. और 2021 में कम्पनी का रिवेन्यू 1,087 रहा। प्रॉफिट की बात करे तो कम्पनी ने साल 2019 में 84 करोड़ और 2020 में लगभग 31 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया । इसके बाद 2021 में लगभग 117 करोड़ का नुकसान हुआ है।
Top Upcoming IPO in India 2024-25 की लिस्ट में OLA Electric भी शामिल
OLA Electric कम्पनी देश की सबसे बड़ी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी है. जिसका 2023 में कुल मार्केट कैप वेल्यू 5.4 बिलियन डॉलर पहुंच गया है. कम्पनी के मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. जिनमें S1 एक्स, S1 एयर और S1 प्रो शामिल है।
OLA Electric कम्पनी इसी साल अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है. जिसके माध्यम से लगभग 5,500 करोड़ रूपये का फण्ड जुटाएगी। इसकी परफॉमेंस की बात करें तो कम्पनी ने 2021 में 0.86 करोड़ का रिवेन्यू किया है. और 2022 में 373 करोड़ का और 2023 में लगभग 2,630 करोड़ का रिवेन्यू हुआ है. प्रॉफिट के नजरिये से आकलन करें तो कम्पनी ने 2021 में 199 करोड़, 2022 में 784 करोड़ और 2023 में 1,472 करोड़ का घाटा किया है।
OYO Company IPO
OYO एक ग्लोबल स्तर की होटल एंड रूम कम्पनी है. जो लोगों को यात्रा के दौरान ठहरने की सुविधा देती है. इसकी स्थापना भारत के यंग युवा रितेश अग्रवाल ने 2012 में की थी. OYO ने अपना आईपीओ लाने की घोषणा कर दी है. जो आईपीओ के जरिये लगभग 8,430 करोड़ का फण्ड जुटाना चाहती है।
कम्पनी की परफॉमेंस की बात करे तो इसका कुल मार्केट कैप वेल्यू 27,688 करोड़ पार कर गया है. जबकि इसके पास कुल 8,751 करोड़ एसेट्स मौजूद हैं। ओयो रूम्स के मालिक रितेश अग्रवाल के पास कंपनी की कुल 33% हिस्सेदारी है।
Year | Revenue | Profit |
2019 | 6,518 crore | -2,294 cr |
2020 | 13,413 crore | – 11,079 cr |
2021 | 4,157 crore | – 4,102 cr |
boAt IPO
बॉट भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड कंपनी है। जिसकी शुरुआत अमन गुप्ता द्वारा साल 2016 में हुई थी. ये एक वाइट लेबल प्रोडक्ट्स कम्पनी है. जो अपने प्रोडक्ट्स दूसरी मेनिफेचेरिंग कम्पनी से तैयार करवाकर बिक्री करती है। कम्पनी की कुल वेल्यूवेशन 11 हज़ार करोड़ रूपये पार पहुँच गई है. जो अब आईपीओ के जरिये शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली है।
बॉट आईपीओ के जरिये लोगों से लगभग 2 हज़ार करोड़ की फंडिंग जुटाने की पेशकश कर रही है. इसमें साल 2019 में 226 करोड़ 2020 में 609 करोड़ और 2021 में लगभग 1,320 करोड़ का रिवेन्यू किया है. जिनमें इसका नेट प्रॉफिट 2019 में 8 करोड़, 2020 में 47 करोड़ और 2021 में लगभग 86 करोड़ बना है. कम्पनी के पास 2019 में कुल 83 करोड़ के एसेट्स थे. जो 2020 में 190 करोड़ और 2021 में 678 करोड़ पहुँच गए हैं।
इनके आलावा भी मार्केट में कई कम्पनियाँ आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. जिनमें Mobikwik, Studds Accessories, Arohan Financial Snapdeal और Hyundai India का नाम शामिल हैं।
निष्कर्ष : इस लेख में हमने Top Upcoming IPO in India 2024-25 की जानकारी दी है. जो जल्द ही मार्केट में लिस्ट आने वाले है. इस लेख का सोर्स गूगल है. जिसमे किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. अपने रिस्क और ज़िम्मेदारी पर ही निवेश करे वरना भारी नुकसान हो सकता है।