Mutual Fund Vs FD Vs Gold: 10 लाख से सीधा 1 करोड़ ? किसमें मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न ?

By: महेश चौधरी

Last Update: December 2, 2025 2:14 PM

Mutual Fund Vs FD Vs Gold
Join
Follow Us

लोग निवेश तो करते हैं लेकिन उनके दिमाग में यह रहता है किस तरह का निवेश आगे चलकर सबसे ज्यादा रिटर्न देगा। आज के समय में तीन सबसे चर्चित निवेश के विकल्प मौजूद है। जिनमें मुख्य रूप से म्युचुअल फंड, गोल्ड और फिक्स डिपाजिट गिने जाते हैं। इनमें से हर एक का अपना फायदा और नुकसान है। लेकिन सवाल यह हो कि क्या ₹10 लाख की एक मुक्त राशि (लंपसम) निवेश करके एक करोड रुपए तक पहुंचा जा सकता है? अगर हां तो इन तीनों मुख्य विकल्पों में से कौन सा विकल्प यह आंकड़ा तेजी से हासिल करेगा। चलिए जानते हैं l

FD सुरक्षित लेकिन कम रिटर्न 

फिक्स्ड डिपॉजिट्स लंबे समय से भारतीयों का पहला और पसंदीदा निवेश का माध्यम रहा है। जो विशेष कर उन निवेशकों के लिए पहली पसंद है, जो कम रिटर्न लेकिन सुरक्षित निवेश चाहते हैं। अगर FD में 10 लाख रुपये 15 साल के लिए जमा किया जाए तो औसत 7% रिटर्न दर के साथ यह राशि 15 सालों में 28,31,800 के करीब पहुंचेगी यानी लक्ष्य राशि से काफी दूर होगी। लेकिन बाजार में नकारात्मक अंकों के साथ भी FD के निवेश पर कोई खास असर नहीं पड़ता। 

Gold कम जोखिम औसत रिटर्न

सोना सबसे सुरक्षित निवेशों में से एक माना जाता है। विशेषकर आर्थिक अस्थिरता के समय। अगर 10 लाख रुपए का गोल्ड निवेश 15 सालों के लिए किया जाए तो औसत सालाना 10% रिटर्न (पिछले सालों के अनुमान से) लगा सकते हैं। इसके बाद 15 सालों की अवधि में 10 लाख रुपए बढ़कर 41,77,248 के करीब होंगे। हालांकि पिछले कुछ सालों में गोल्ड ने काफी ज्यादा तेजी दिखाई है। जिसके अनुमान से यह राशि 15 सालों में 30% तक अधिक भी हो सकती है। यानी गोल्ड में निवेश करना फिक्स डिपाजिट से काफी बेहतर विकल्प माना जा सकता है। और इसने नुकसान का जोखिम म्युचुअल फंड के मुकाबले कम होता है।

Mutual Fund अच्छा रिटर्न 

अब बात करते हैं म्यूचुअल फंड की – जो लंबी अवधि में सबसे बेहतरीन रिटर्न का पर्याय बना हुआ है। खासकर इक्विटी म्युचुअल फंड निवेशकों की पहली पसंद है। 10 लाख रुपये 15 सालों के लिए निवेश किया जाए और औसत रिटर्न 12% मान लिया जाए तो यह राशि लगभग 54,73,566 रुपए तक पहुंच सकती है। जबकि सालाना रिटर्न 14% माना जाए तो यह राशि 72,52,798 रुपए तक पहुंच सकती है। म्युचुअल फंड भी एक करोड़ के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका। लेकिन यह काफी करीब पहुंच सकता है।

Mutual Fund Vs FD Vs Gold

अब अंतिम रूप से बात करते हैं म्यूचुअल फंड FD और गोल्ड में से कौन सा निवेश सबसे बेहतर है। आगे बढ़ने से पहले स्पष्ट कर दें यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है हम किसी भी तरह की निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। 

अगर आप अपने निवेश पर बिल्कुल भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं तो आपके लिए FD सबसे सुरक्षित और अच्छा विकल्प रहेगा। क्योंकि FD पर निश्चित सालाना रिटर्न दिया जाता है। लेकिन अगर आप थोड़ा और रिटर्न लेना चाहते हैं तो गोल्ड निवेश पर विचार कर सकते हैं। जो FD से थोड़ा रिस्की जरूर होता है, मगर रिटर्न भी मिलता है। अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश की योजना के साथ कमर कर चुके हैं तो म्युचुअल फंड सबसे बेहतरीन विकल्प रहेगा।