देश की सबसे बड़ी सीमेंट कम्पनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने हालही में इंडिया सीमेंट्स में बड़ा निवेश करने की घोषणा की है. जो दोनों ही कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड और डायरेक्टर ने इंडिया सीमेंट में लगभग 23% की हिस्सेदारी लेने की मंजूरी दे दी है. जिसके बदले 1,885 करोड़ रूपये देने होंगे। ये हालही में की गई सबसे बड़ी डील है. जिसके बाद सीमेंट कंपनियों के स्टॉक्स में शानदार उछाल देखा गया है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है.
UltraTech India Cement Deal
बता दे हाल ही में अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट के लगभग 23% इक्विटी को 1,885 करोड़ रूपये में खरीदा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ने इंडिया सीमेंट के लगभग 7.06 करोड़ शेयर खरीदे है. जिनकी प्रति शेयर कीमत 267 रूपये है. अल्ट्राटेक को यह डील करने में लगभग 1,885 करोड़ रूपये लगे है. इसके डील के बाद दोनों कंपनियों के साथ-साथ अन्य सीमेंट कंपनियों के स्टॉक्स में भी ग्रीन निशान देखने को मिल रहा है.
इन सीमेंट स्टॉक्स में उछाल आया
अल्ट्राटेक सीमेंट की इस डील के बाद इंडिया सीमेंट के स्टॉक में लगभग 11% की तेजी एक ही दिन में देखि गई है. इसके आलावा प्रिज्म सीमेंट में 5% और JK लक्ष्मी सीमेंट में 7% का शानदार उछाल आया है. इक्विटी बढ़ाने के बाद अल्ट्रा टेक सीमेंट के स्टॉक में 5% के साथ खुला है.
F&O सेगमेंट बाहर होगी अल्ट्रा टेक
जानकारी के लिए बता दे जब से इस डील की खबरें आने लगी थी, तब से ही स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया था. अल्ट्रा टेक के स्टॉक में पिछले सप्ताह भी लगभग 14% का शानदार मूव देखा गया है. हालाँकि इस उछाल के बाद कम्पनी के स्टॉक को F&O सेगमेंट से बाहर करने का फैसला कर लिया गया है.इस स्टॉक में अब कोई भी नई पोजीशन नहीं बना सकते है. और अगस्त महीने के अंत तक इसे पूरी तरह से F&O सेगमेंट से निकाल दिया जायेगा।
इंडिया सीमेंट 52-सप्ताह के नए हाई पर
कम्पनी के बारे में कोई भी छोटी-बड़ी खबर उसके स्टॉक के उतार-चढ़ाव के लिए ज़िम्मेदार हो सकती है. जब से इंडिया सीमेंट की 23% हिस्सेदारी की खबर आई है. कम्पनी का स्टॉक रॉकेट की तेजी से बड़ रहा है। स्टॉक ने हालही में इंट्राडे हाई और अपने पिछले एक साल के हाई को ब्रेक कर दिया है. अब स्टॉक 298.8 रूपये पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक में आज 27 जून को भी लगभग 11% से ज्यादा का उछाल नजर आ रहा है।
UltraTech Cement Ltd का स्टॉक आज के समय में 11,755.40 रूपये पर लगभग 6% की शानदार रैली के साथ मिल रहा है. यह स्टॉक पिछले एक साल में 43.34% की ग्रोथ दे चूका है. जबकि इसका अंतिम 5 साल का रिटर्न +7,194.00 (157.91%) है. ये काफी मजबूत सपोर्ट के साथ बढ़ने वाला स्टॉक माना जाता है. जो धीरे-धीरे ही सही मगर लगातार ग्रीन निशान पर चल रहा है।
केसोराम सीमेंट डील
UltraTech Cement Company की कुल क्षमता लगभग 152.7 मीट्रिक टन बताई जाती है. इसी साल 2024 के शुरुआत में कम्पनी ने लगभग 7,600 करोड़ रूपये के निवेश में केसोराम के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण किया था. जो फ़िलहाल काफी शानदार कारोबार कर रही है. इसके बाद की सबसे बड़ी डील इंडिया सीमेंट की हिस्सेदारी लेना है।
राधाकृष्ण दमानी बड़े निवेशक
प्रमोटर ग्रुप की बात करे तो राधाकृष्ण के पास इंडिया सीमेंट कम्पनी के स्टॉक्स में लगभग 28% की बड़ी हिस्सेदारी है. साथ ही उनके सहयोगियों के पास भी इंडिया सीमेंट के लगभग 20% से ज्यादा हिस्सेदारी होना बताया जाता है.
अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी की शुरुआत
साल 1983 में Kumar Mangalam Birla ने अल्ट्राटेक सीमेंट की स्थापना की थी. शुरुआत में तो इस कम्पनी को “एलएंडटी सीमेंट” के तहत ऑपरेट किया गए था. लेकिन आगे चलकर ये अपने मूल अस्तित्व में आया. यह मुंबई में स्थित एक बहुआयामी अंतरास्ट्रीय सीमेंट कम्पनी के तौर पर जानी जाती है. जो सीमेंट, सफेद सीमेंट और रेडी-मिक्स कंक्रीट का मूल रूप से व्यापर करती है. यह कम्पनी दुनिभर की पाँचवी सबसे बड़ी सीमेंट निर्यात कम्पनी है. जो लगभग 151.90 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता के साथ आगे बढ़ रही है।
निष्कर्ष : इस लेख में UltraTech Cement Ltd और इंडिया सीमेंट के बीच हुई हालही में डील का विवरण दिया गया है. जो शेयर मार्केट में रूचि रखने वाले लोगों के लिए काफी यूजफुल रहेगा। इसमें डील के आकड़े और सीमेंट कम्पनियो के स्टॉक्स की जानकारी दी है. जिसका सोर्स गूगल है।
इसमें किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दे रहे है. कृपया निवेश करने से पहले रिसर्च अवश्य कर ले। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी शेयर करें। लेख में किसी भी प्रकार की त्रुटि आपको मिलती है तो आप हमे सूचित कर सकते है।