Union Budget 2025 Highlights in Hindi: 12 लाख की कमाई पर 0 टैक्स सहित और भी मिला है बहुत कुछ, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स सिस्टम के तहत 12 लाख रूपये तक की आय टैक्स मुक्त करने का ऐलान किया है। सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिक) के लिए ब्याज पर टैक्स छूट सीमा ₹1 लाख तक बढ़ाई गई है। सेक्शन 87A के तहत छूट 25,000 से बढ़ाकर ₹60,000 कर दी गई है। यहाँ Union Budget 2025 Highlights in Hindi पर विस्तार से जानकारी दी गई है.

Union Budget 2025 Highlights in Hindi

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2025 में कई अहम घोषणाएं की है। नई कर व्यवस्था के मुताबिक 12 लाख सालाना कमाई को कर मुक्त कर दिया गया है। हालांकि इसे सीधे रूप से टैक्स एक्सेम्प्ट भी नहीं कहा जा सकता। सेक्शन 87A के तहत टैक्स पर छूट 25000 से बढ़ाकर 60000 कर दिया गया है। जिससे मिडिल क्लास लोगों और सरकारी कर्मचारियों को विशेष लाभ मिलेगा। 

इसके अलावा किसानों, महिलाओं और छात्रों के लिए भी नई योजनाएं पेश की गईं। बजट में कर नीतियों, सब्सिडी और खर्च प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।

किसान और व्यापारी

यूनियन बजट 2025 में 100 कम उत्पादन वाले जिलों में धन-धान्य योजना शुरू करने का ऐलान किया गया है। जिससे भंडारण, सिंचाई और अन्य कृषि उद्देश्यों को बढ़ावा मिलेगा। और लगभग 1.7 करोड़ भारतीय किसानों को लाभान्वित होंगे।

बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। जिससे बिहार के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। 

किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर अब 5 लाख कर दी गई है। जिसके माध्यम से किसानों के साथ मछुआरे और डेयरी किसान भी लाभान्वित होंगे।

शिक्षा और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा

प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। साथ ही “भारतीय भाषा पुस्तक योजना” के माध्यम से स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थानों में कई भाषाओं में डिजिटल बुक्स नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

AI टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। जो उत्कृष्ट एआई केंद्र स्थापित करने में खर्च किया जाएगा।

महिलाओं को प्रोत्साहन

समाज अथवा देश में महिलाओं को मजबूती देने के लिए बजट 2025 में कई बड़ी घोषणाएं की गई है। जिनमें महिलाओं को कम ब्याज पर ऋण देने से लेकर उड़ान 3.0 योजना और महिला कल्याण योजना को आगे बढ़ाने का ऐलान किया गया है। जो विशेष रूप से महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने के साथ-साथ उनका समाज में दर्जा भी बढ़ाएगी।

इनके अलावा IIT और मीडिकल जैसे उच्च शिक्षा क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे छात्रों को प्रोत्साहन देते हुए सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।

वित्त मंत्री ने निवेशकों को देश के विकास का तीसरा इंजन बताते हुए निवेशकों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की है। साथ ही विदेशी निवेशकों को भी भारत में निवेश करने के लिए लचीला और सस्ता माध्यम उपलब्ध कराया जाएगा।।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment