लंबे इंतजार और सेंसर बोर्ड की कैंची चलने के बाद आखिरकार हिमेश रेशमिया की Badass Ravi Kumar फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। थियेटर्स में हिमेश की फिल्म का कई बड़े कलाकारों की फिल्मों से क्लैश होने जा रहा है। जिसके चलते फिल्में एक दूसरे की परफॉर्मेंस पर सीधे रूप से असर डालेगी। आइये जानते हैं हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार फिल्म के साथ और कौन-कौन सी फिल्में 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बैडएस रवि कुमार से होगा हिमेश का डेब्यू
कई बार सेंसर बोर्ड की कैंची चलने के बाद आखिरकार बैडएस रवि कुमार फिल्म को 7 फरवरी को थियेटर्स में रिलीज करने के लिए हरी झंडी मिल गई है। जिसके जरिए हिमेश रेशमिया म्यूजिक इंडस्ट्री से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे। फिल्म के निर्माता भी स्वयं हिमेश ही है। यह फिल्म 80 के दशक की शैली के रेट्रो एक्शन म्यूजिक को केंद्र में रखकर तैयार की गई है। जो विशेष रूप से संगीत प्रेमियों को पसंद आएगी। फिल्म का डायरेक्शन कीथ गोम्स द्वारा किया गया है। जिसमें फेमस डांसर प्रभु देवा भी मुख्य भूमिका में होंगे।
इन फिल्मों से होगा बैडएस रवि कुमार फिल्म का क्लैश
बैडएस रवि कुमार फिल्म के साथ 7 फरवरी को लवपाया और चंदेल फिल्म भी रिलीज होने वाली है। जिनके ट्रेलर भी रिलीज कर दिए गए हैं।
लवयापा फिल्म
लवयापा फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर केंद्र भूमिका में नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी में यह दूसरी फिल्म होगी। जो अपनी रोमांटिक ड्रामा कहानी से वैलेंटाइन-डे वीक में दर्शकों का शानदार मनोरंजन करेगी। फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन द्वारा किया गया है।
तंडेल फिल्म (Thandel Movie)
Thandel Movie में नागा चैतन्य और साईं पल्लवी केंद्र भूमिका में होंगे। यह रोमांटिक थ्रीलर फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर तैयार की गई है। जो श्रीकाकुलम के एक बहादुर मछुआरे की कहानी बया करेगी। जो मछली पकड़ते पकड़ते गलती से पाकिस्तान जल क्षेत्र में पहुंच जाता है और यहां उसका भयानक लहरों से सामना होता है। फिल्म को तमिल के अलावा हिंदी, मलयालम और अन्य कई भाषाओं में पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा। जिसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर खान भी नजर आए थे।