Upcoming Smartphone in 2024  नए प्रोसेसर और तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होने ये स्मार्टफोन, यहाँ देखें सभी की सूचि

2024 खत्म होने में महज 2 महीने बचे हैं। इन दो महीनों में भी कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने वाली है। जिसमें रियलमी, वनप्लस और टेक्नो ब्रांड्स का नाम शामिल है। यह मोबाइल पावरफुल प्रोसेसर और शानदार डिजाइन प्रीमियम डिजाइन की पेशकश करते हैं। आईए इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानकारी लेते हैं। 

Realme G17 Pro

Realme के इस आगामी स्मार्टफोन को क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 एलीट चिपसेट प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। जिसमें सैमसंग की क्वाड माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले लगाई गई है। मोबाइल में इन डिस्पले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसकी थिकनेस मात्र 9mm की रहने वाली है। मोबाइल को धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग मिलने वाली है। साथ ही 6500 mAh की बैटरी और 120W क्षमता का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

कीमत की बात करें, तो यह मोबाइल 55,000 से 60,000 के बीच लांच होने वाला है। जिसकी लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। मगर यह मोबाइल नवंबर 2024 तक लांच कर दिया जाएगा। जो सबसे पहले चीन में और इसके बाद भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

IQOO 13

IQOO 13 मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 लाइट चिपसेट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की इंडियन यूनिट के सीईओ निपुण मार्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए मोबाइल के भारत में लांच होने की पुष्टि की है। इसमें 6.8 इंच 2K डिस्प्ले लगाई गई है। जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसे लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 OS के साथ लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। मोबाइल में 6,125 mAh क्षमता की बैटरी और 120W का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है।

साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल 2X टेलीफोटो शूटर शामिल किया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया जाएगा। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मगर यह मोबाइल 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Xiaomi 15 Series

श्यओमी की Xiaomi 15 सीरीज के लॉन्च की तैयारी चल रही है। जिसमें श्यओमी 15 और श्यओमी 15 प्रो 2 स्माटफोन लॉन्च होंगे। यह मोबाइल बड़ी डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ Leica से लैस कैमरे के साथ लॉन्च किये जाएंगे। मोबाइल के दोनों ही वेरिएंट में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 एलीट प्रोसेसर लगाया जाएगा। प्रो वेरिएंट में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज का विकल्प मिलने वाला है। इसके अलावा मोबाइल की डिस्प्ले 6.36 इंच की फ्लैट AMOLED होगी। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।

मोबाइल की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। यह मोबाइल 29 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद भारतीय मोबाइल बाजार में भी मोबाइल को उतारा जाएगा। जिसकी कीमत संभावित रूप से बेस वेरिएंट 75,000 से प्रो वेरिएंट 80,000 तक रह सकती है।

Oneplus 13 Smartphone

OnePlus 13 काफी सुर्खियों में है। यह मोबाइल स्नैपड्रेगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6.8 इंच की 2K LTPO डिस्प्ले लगाई गई है। साथ ही मोबाइल में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलने वाली है। जिसके लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50+50+50MP) दिया जाएगा। फ्रंट कैमरा के तौर पर इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है। 

Oneplus 13 मोबाइल में 6000 mAh क्षमता की बैटरी और 100W का पावरफुल चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। यह मोबाइल 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत 69,999 से 77,000 के बीच रहने वाली है।

Tecno Phantom V Fold 2

Techno का यह मोबाइल MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है. यह एक फोल्डेबल मोबाइल है। जिसकी प्राइमरी डिस्प्ले 7.8 इंच, जबकि कवर स्क्रीन 6.45 इंच की होगी। वही कैमरा क्वालिटी की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पोट्रेट कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा लगाया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा पर्याप्त रहने वाला है। इसमें 5750 mAh की बैटरी और 70W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाने वाला है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment