उत्तर प्रदेश में मिल रही है बिना परीक्षा 1 लाख रूपये महीने वाली सरकारी जॉब

By: महेश चौधरी

Last Update: July 6, 2025 10:51 AM

UPSBC Recruitment AE 2025
Join
Follow Us

उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के 57 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिसका आवेदन शुल्क शून्य है और चयन प्रक्रिया केवल GATE 2025 के स्कोर के आधार पर होगी। इसमें किसी भी तरह की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। चलिए UPSBC Recruitment AE 2025 के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा वर्ष 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 57 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 50 पद सिविल इंजीनियर और 7 पद मैकेनिकल इंजीनियर के लिए आरक्षित किए गए हैं।

क्या है योग्तया मापदंड

UPSBC Recruitment AE 2025 के लिए कुछ योग्तया मापदंड निर्धारित किये गए है. जो नीचे दिए गए है….

उम्मीदवार का GATE परीक्षा 2025 में सिविल या मैकेनिक विषयों में अच्छे स्कोर के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिसमें सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

UPSBC Recruitment AE 2025 Last Date

UPSBC Recruitment AE 2025 के आवेदन 7 जुलाई से शुरू होंगे, जो 1 महीने तक 7 अगस्त 2025 तक जारी रहेंगे। आवेदकों के लिए अच्छी बात यह है कि इसमें आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में 100% छूट दी गई है। आवेदन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

बिना परीक्षा होगा चयन

UPSBC Recruitment 2025 में चयन प्रक्रिया बिना परीक्षा के होगी। सभी आवेदकों की शार्ट लिस्ट उनके गेट स्कोर के आधार पर तैयार होगी। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी और अंत में चयनित उम्मीदवारों की पद नियुक्ति होगी। l यह वैकेंसी लेवल-10 में आती है। यानी इसमें नौकरी हासिल करने वाले उम्मीदवारों का वेतन 7th पे कमीशन के दायरे में है। जो 56,000 से 177,500 तक पहुँचता है।