ULLU App Owner Net Worth: जानिए कितनी है एडल्ट ऐप उल्लू के फाउंडर विपुल की नेट वर्थ!

By: महेश चौधरी

Last Update: May 4, 2025 11:32 AM

Vipul Agrawal ULLU App Owner Net Worth KITNI HAI
Join
Follow Us

ULLU App Owner Net Worth: इन दिनों एडल्ट ऐप उल्लू पर टेलीकास्ट किया जा रहा अश्लील शो हाउस अरेस्ट काफी विवादों में है। जिसको बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान होस्ट कर रहे हैं। लोग इस शो और उल्लू ऐप को बैन करने की मांग उठा रहे हैं। जिसे राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी नोटिस जारी किया है। मगर इसी बीच एडल्ट ऐप उल्लू के सीईओ विभु अग्रवाल भी काफी चर्चा में है। जिसकी वजह उनका यह ऐप और इससे होने वाली कमाई है।

ULLU App Owner Net Worth

ULLU App Owner विपुल अग्रवाल (Vipul Agrawal) है। जिन्होंने साल 2018 में एडल्ट कंटेंट के लिए इस ऐप की शुरुआत की थी। देखते ही देखते इस ऐप ने इंडस्ट्री में कदम जमा लिए। जो आज विपुल अग्रवाल की कमाई का बड़ा सोर्स बन चुका है। साल 2025 में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपुल अग्रवाल की कुल नेटवर्क करीब 110 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जिसमें पिछले कुछ सालों में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

साल 2022 और 23 के बीच उल्लू ऐप ने लगभग 2 गुना ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट किया है। जिसके बाद इस प्लेटफार्म का प्रॉफिट 93.1 करोड़ रहा।

बिज़नेस के क्षेत्र में 30 सालों का अनुभव

विपुल अग्रवाल को व्यवसाय के क्षेत्र में लगभग 30 सालों से भी अधिक का अनुभव है। उन्होंने शिक्षा, स्टील, सीमेंट, एडल्ट इंडस्ट्री और अन्य कई तरह के बिजनेस किये हैं। 

  • साल 2018 में उल्लू ऐप को एक एडल्ट प्लेटफार्म के रूप में स्थापित करने के बाद साल 2022 में इस प्लेटफार्म पर फैमिली कंटेंट भी अपलोड करना शुरू किया। और कई भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध कराया।
  • विपुल यही नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने ई-कॉमर्स के क्षेत्र में भी कदम रखा और उल्लू 99 और उल्लू म्यूजिक भी लॉन्च किया। 
  • 2024 में विपुल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म हरि ओम लॉन्च किया। जिस पर पौराणिक और पारिवारिक कहानियां दिखाई जाती है। विपुल अग्रवाल के हर बिजनेस में उनके पत्नी मेघा अग्रवाल ने पूरा सहयोग किया है।

विपुल अग्रवाल कार कलेक्शन

विपुल अग्रवाल अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। जिसमें मर्सिडीज़ और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियों का नाम शामिल है। इसके अलावा उनके पास मुंबई में बेहद आलीशान बंगला है। जिसकी कीमत करोड़ों में है।

Leave a Comment