VIVO T2X 5G Smartphone: मात्र 13 हज़ार में मिलेगा 5G स्मार्टफोन

Vivo T2X 5G Smartphone: देश में कई मोबाइल निर्माता कंपनियाँ है, जो आये दिन एक मोबाइल लांच करती रहती है. जिनमें ओप्पो, वीवो और, टेक्नो और सैमसंग सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट कवर करती है. लेकिन मार्केट में कम बजट में शानदार परफॉमेंस और तगड़ी बैटरी पावर वाले मोबाइल्स की आज भी कमी खटकती है. कम कीमत में हम आपके लिए लाये है 5G स्मार्टफोन जो शानदार बैटरी बैकअप और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में लिस्टेड है. वीवो का ये मोबाइल मिडल क्लास कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. जिसकी विस्तृत जानकारी निचे दी गई है।

Vivo T2X 5G Smartphone

Vivo T2x 5G Smartphone कम्पनी के सबसे किफायती स्मार्टफोन्स में से एक है. जो अपने शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन परफॉमेंस के चलते बजट सेगमेंट में काफी शानदार पर्फ़ोम कर रहा है. यह मोबाइल लास्ट ईयर ही मार्केट में आया था. जिसके बाद 5G इंटरनेट सर्विस वाला ये सबसे किफायती मोबाइल बना।

कैमरा क्वालिटी हो या बैटरी बैकअप ये मोबाइल कस्टमर्स की सभी नीड्स को पूरा करता है. जो मल्टीपल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके पीछे ड्यूल कैमरा और एक टॉर्च लाइट दी गई है. जो मोबाइल सतह से थोड़ी ऊपर उठी हुई नजर आती है. जो इसे और ज्यादा आकर्षक बनाती है।

Vivo T2X 5G Smartphone Features

Vivo T2X 5G Smartphone मोबाइल में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स देखने को मिलते है. इसमें 6.58 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. जो 1080×2408 पिक्सल सपोर्ट करती है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर देखने को मिलता है. जो मोबाइल की परफॉमेंस और स्मूथनेस के लिए ज़िम्मेदार है. मोबाइल के स्मार्टफोन फीचर्स में स्क्रीन स्प्लिट, इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, स्मार्ट मोनिटिरिंग, और अल्ट्रा गेम मोड जैसे कई शानदार फीचर्स है।

Camera Quality

Vivo T2X 5G Smartphone मोबाइल में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. जिसका एक सेंसर f/1.8 अपर्चर 50MP का प्राइमरी और दूसरा सेंसर f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मिलता है. जबकि सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का सेंसर दिया गया है. मोबाइल कैमरा क्वालिटी में काफी बेहतर है. इसका यूज कंटेंट क्रिएटर्स कर सकते है. नाईट में या कम रोशनी में भी मोबाइल से काफी अच्छी फोटोज और वीडियो शूट कर सकते है।

RAM & Storage

मोबाइल को कई वेरियंट्स में लांच किया गया है. इसमें 128GB का स्टोरेज इनबिल्ड मिलता है. बता दे यह मोबाइल 4GB रैम + 128GB, 6GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 128GB वेरियंट्स में मार्केट में मिलता है. इनकी वेरियंट्स के आधार पर कीमतों की लिस्ट निचे दी गई है। इसके आलावा मोबाइल में माइक्रो SSD कार्ड के इस्तेमाल से इसकी स्टोरेज क्षमता को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. और RAM में 6GB एक्सपैंड करने का अतिरिक्त विकल्प भी दिया जा रहा है।

Battery Power

मोबाइल को लम्बे समय तक बैटरी बैकअप देने के लिए इसमें 5000mAh पावर की दमदार बैटरी दी गई है. साथ ही 18W का सुपर फ़ास्ट चार्ज जो लगभग 33 मिनिट्स में ही 0 से 100% चार्ज कर देता है. यह मोबाइल एक बार फुल चार्ज होने के बाद दिनभर चलता है. और बहुत कम इस्तेमाल करने पर लगभग 3 दिनों तक दुबारा चार्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

Look Design

मोबाइल का डिज़ाइन काफी आकर्षक है. इसके Aurora Gold, Marine Blue,Glimmer Black और Black Gladiator कलर ऑप्शन मौजूद है. जिनमे Aurora Gold सबसे ज्यादा खरीदा जाता है. फ्रंट कैमरा मोबाइल हेड के मिडल में दिया गया है. और पीछे की और साइडबार में कम्पनी का ब्रांड नाम देखने को मिलता है।

Vivo T2X 5G Price

यह मोबाइल 12,999 बेस कीमत के साथ मार्केट में मिलता है. जबकि इसके टॉप वेरियंट की कीमत 20,999 तक पहुँचती है।

Mobile VariantsPrice
4GB रैम + 128GB,12,999/-
6GB रैम + 128GB14,600/-
8GB रैम + 128GB20,999 /-

कस्टमर्स रिव्यु

बता दे, मार्केट में इतनी कम कीमत में 5G इंटरनेट सर्विस वाला दूसरा कोई स्मार्टफोन नहीं है. ये मोबाइल खासकर मिडल क्लास स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा फायदेमंद रहा. इसको लेकर मार्केट में काफी पॉजिटिव रिव्यु मिल रहे है. अमेज़न पर ये मोबाइल 4.2 रेटिंग के साथ बिक रहा है।

मार्केट में मौजूद बजट सेगमेंट मोबाइल ओप्पो A15s, Poco X6 Neo 5G, Redmi 12 5g, Vivo T3x 5G और हालही में कम्पनी के वीवो t3 लाइट 5G से सीधा मुकाबला कर रहा है।

NameVivo T2X Mobile
Display6.58″
ProcessorDimensity 6020 Processor
RAM4,6,8GB
Storage128GB
Battery5000mAh
Charge18W
Price12,999/-
Official SiteCLICK HERE

Note

इस लेख में हमने Vivo T2X 5G Smartphone से जुडी जानकारी उपलब्ध कराई है. जो मोबाइल मार्केट में सबसे कम दामों में 5G सर्विस के साथ आता है. इसमें मोबाइल की कीमत, फीचर्स, बैटरी, डिस्प्लै और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का विवरण दिया गया है. इस लेख का सोर्स अमेज़न और गूगल है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते है. और लेख अच्छा लगा तो इसमें अपने दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment