Vivo T3 Ultra Launch Date: 5500mAh की बैटरी और 50MP का शानदार कैमरा, इतनी हो सकती है कीमत

Vivo T3 Ultra Launch Date: Vivo ने भारतीय बाजार में एक और नया दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जो वीवो की टी-सीरीज का हिस्सा होगा। हालांकि यह “V” सीरीज से काफी मिलता जुलता नजर आता है। जिसका डिजाइन और लुक “V सीरीज” से मैच होता है। यह मोबाइल शानदार कैमरा क्वालिटी और 5500mAh की बैटरी पावर के साथ तैयार किया गया है। जिसका लुक काफी अट्रैक्टिव है। जिसे अगले हफ्ता वैश्विक बाजार के साथ-साथ इंडियन बाजार में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। आईये इसके बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

मोबाइल Vivo T3 Ultra
लांच डेट 12 सितम्बर 2024 
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर 
डिस्प्ले 6.7”
रेजोल्यूशन | रिफ्रेश रेट 1.5K | 120Hz
रियर कैमरा 50MP सोनी IMX921+
सेल्फी कैमरा 16MP 
बैटरी 5500mAh
चार्जर 80W वायर्ड 
कीमत 30-35k (expected)
आधिकारिक वेबसाइट Visit Now

Vivo Upcoming Smartphone | Vivo T3 Ultra 

वीवो स्माटफोन ब्रांड अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। जिसका नाम VIVO T3 ULTRA (वीवो टी3 अल्ट्रा) होगा। कंपनी द्वारा इस नए आगामी स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया गया है। जिससे इसकी काफी कुछ जानकारी निकलकर सामने आ रही है। साथ ही कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट भी कंफर्म कर दी है। यह मोबाइल 12 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा। हालांकि कंपनी द्वारा मोबाइल की काफी कुछ इनफॉरमेशन 9 सितंबर को ही रिवील कर दी जाएगी।

Vivi T3 Ultra Features and Specifications 

कंपनी ने वीवो T3 अल्ट्रा मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर लगाया है। मोबाइल की बिल्ड क्वालिटी काफी शानदार है। जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा। मोबाइल को तीन वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन लूनर ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रे में लॉन्च किया जायेगा।

वीवो टी3 अल्ट्रा डिस्पले

वीवो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें 4500 निट्स पिक ब्राइटनेस मिलेगी।

डिज़ाइन और कैमरा क्वालिटी

यह मोबाइल दिखने मे वीवो की v40 सीरीज से काफी मिलता जुलता नजर आता है। इसके बैक में एक बड़ा राउंड शॉप में कैमरा और सेंसर के साथ टॉर्च लाइट दी जायेगी। बॉटम एरिया में ब्रांड लोगो को जगह दी गई है। इसके अलावा मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर इन डिस्पले और फ्रंट कैमरा हेड बार में लगाया गया है। यह मोबाइल दिखने में काफी स्लिम होगा। जो सिर्फ 0.785 सेंटीमीटर थिकनेस के साथ तैयार किया गया है।

मोबाइल को 50 मेगापिक्सल के (सोनी IMX921+) 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ तैयार किया गया है। मोबाइल की कैमरा क्वालिटी काफी बेहतरीन है। जो नाइट फोटोशूट में भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देगा।

Vivo T3 Ultra बैटरी

वीवो टी3 अल्ट्रा में 5500mAh क्षमता की तगड़ी बैटरी लगाई गई है। जो 80W के सुपरफास्ट सी-टाइप वायर्ड चार्जर से 30 मिनट से पहले ही 0 से 100% फुल चार्ज हो जाती है। यह मोबाइल लगभग चार दिनों का बैटरी बैकअप देगा।

Vivo T3 Ultra all Model Price

जानकारी के लिए बता दे, कंपनी की ओर से स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मगर यह एक मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च किए जाने वाला स्मार्टफोन होगा। जिसकी कीमत लगभग 30 से 35 हज़ार के बीच हो सकती है। यह मोबाइल कंटेंट क्रिएटर और ऑफिस वर्कर्स के लिए एक शानदार विकल्प बनेगा।

मोबाइल वेरिएंट अनुमानित कीमत 
8GB रैम /128GB स्टोरेज ₹30,999 
8GB रैम /256GB स्टोरेज ₹32,999
12GB रैम /256GB स्टोरेज ₹34,999 
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment