Vivo V50 सीरीज के लॉन्च होने की खबरों के बीच वीवो द्वारा Vivo V50 Pro Features and Specifications से पर्दा उठा दिया गया है। हालही में विवो की आधिकारिक वेबसाइट पर इस आगामी स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज लाइव किया गया है। जहां से मोबाइल के कैमरा, डिजाइन, परफॉर्मेंस और एआई फीचर्स की जानकारी सामने आई है।
Vivo V50 Pro Features
विवो वी50 प्रो स्माटफोन विवो वी40 प्रो स्माटफोन मॉडल की जगह लेगा। जिसे अगस्त 2024 में लॉन्च किया गया था। यह नया मोबाइल रोज रेड, स्टारी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे तीन कलर विकल्प में लॉन्च किया जाएगा। जो वीवो वी40 प्रो से काफी मिलते-जुलते डिजाइन में तैयार किया गया है। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की सटीक जानकारी नहीं दी है। मगर संभावित रूप से यह फरवरी महीने में ही लॉन्च किया जाएगा।
Vivo V50 Pro Processor
विवो वी50 प्रो स्माटफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर लगाए जाने की उम्मीद है। जो फनटच 15 बेस्ड एंड्रॉयड 15 OS पर संचालित होगा। मोबाइल में काफी बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस मिलने वाला है। जो मल्टीटास्किंग भारी-भरकम वीडियो एडिटिंग और गेमिंग को भी अच्छे से प्रोसेस करने की क्षमता रखता है।
Vivo V50 Pro Camera
Vivo V50 Pro शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ आता है। इसमें 50MP ZEISS ग्रुप सेल्फी कैमरा है, जो 92° वाइड एंगल और ऑटो फोकस के साथ बेहतर सेल्फी क्लिक करता है। जबकि रियर में 50MP ZEISS OIS मेन कैमरा विवो कैमरा-बायोनिक स्पेक्ट्रम के साथ शानदार क्वालिटी वाली तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है। इसके अलावा 50MP ZEISS अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा 119° फील्ड ऑफ व्यू, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और ऑटो फोकस की सुविधा देगा। यह मोबाइल दमदार कैमरा क्वालिटी के चलते फोटो/वीडियो प्रेमियों और कंटेंट क्रेटर्स का लुभायेगा।
Vivo V50 Pro Display
मोबाइल में 6.7 इंच की क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले लगाई गई है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए मोबाइल में IP68 और IP69 रेटिंग की सुविधा मिलेगी। यह मोबाइल 6000 mAh क्षमता के दमदार बैटरी पैक के साथ तैयार किया गया है। जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग डेढ़ दोनों का बैटरी बैकअप देगा।
Vivo V50 Pro AI Features
Vivo V50 Pro स्माटफोन में कई एआई फीचर्स मिलेंगे। जो यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के साथ-साथ यूजर को कस्टमाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस भी देंगे।
- क्लिक टू सर्च: मोबाइल का क्लिक टू सर्च AI फीचर किसी भी फोटो पर सर्कल बनाने पर उसे गूगल लेंस में सर्च करके ढूंढने में मदद करेगा।
- लाइव ट्रांसलेशन : यह AI फीचर कॉल के दौरान किसी भी एक भाषा को अपनी भाषा में लाइव ट्रांसलेट करके कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाएगा। यानी दूसरे व्यक्ति की भाषा समझ नहीं आने पर भी उससे वार्तालाप करने में सक्षम होंगे।
- रिकॉर्डिंग समरी: किसी भी कॉल रिकॉर्डिंग को टेक्स्ट फॉर्मेट में समरी बनाकर तुरंत सेव करने में सक्षम होंगे। साथ ही उसे एक भाषा से दूसरी भाषा में भी ट्रांसलेट भी कर सकते हैं.