हालही में भारत सरकार ने किया ELI SCHEME 2025 की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही वे कंपनियां जो युवाओं को पहली बार नौकरी देगी। उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा। करीब 99 हजार करोड़ वाली यह योजना देश की बेरोजगारी पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। चलिए जानते हैं ELI SCHEME 2025 क्या है।
क्या है ELI Scheme 2025?
ELI Scheme 2025 (Employment Linked Incentive Scheme) सरकार की एक नई योजना है. जिसके माध्यम से पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं और उन्हें रोजगार देने वाली कंपनियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी है। कोई भी युवा जो पहली बार EPFO में रजिस्ट्रेशन कराता है और अगर उसकी महीने की सैलरी एक लाख रूपये से कम है, तो सरकार उसको आर्थिक सहायता करने के लिए 15,000 रुपये तक की राशि सीधे बैंक खाते में देगी।
सरकार यह राशि दो किश्तों में देगी। जिसकी पहली किश्त 6 महीने की नौकरी पूरी करने पर और दूसरी किश्त 1 साल की नौकरी व एक छोटा फाइनेंशियल लिटरेसी कोर्स पूरा करने पर देगी। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी जाएगी।
ELI Scheme 2025 से कंपनियों को क्या फायदा होगा
ELI Scheme 2025 का फायदा उन कम्पनियों को भी मिलेगा जो किसी युवा को पहली बार नौकरी पर रख रही है. सरकार सभी कंपनियों को हर महीने 3 हज़ार रूपये प्रति नए कर्मचारी देगी। यह सुविधा सामान्य कंपनियों के लिए 2 साल तक और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियों के लिए 4 साल तक लागू रहेगी। जिसके चलते देश में बेरोजगारी पर लगाम लगाने में सीधे रूप में मदद मिलेगी।
ELI Scheme 2025 Budget
यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी। 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक के लिए इस योजना का बजट 99,446 करोड रुपए आवंटित किया गया है। जिससे देश में करीब 3.5 करोड़ से भी ज्यादा युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद है। जिसमें से करीब 1.92 करोड़ युवा ऐसे होंगे जो पहली बार नौकरी करेंगे।