WhatsApp New Safety Feature: अब नहीं कर पाएगा कोई भी WhatsApp पर फ्रॉड Meta अपने यूजर्स की प्राइवेसी और निजता को ध्यान में रखते हुए लगातार कई प्रकार के अपडेट और Feature’s ला रहा है। हालही में व्हाट्सएप ने कॉन्टेक्स्ट कार्ड नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानतेहैं।
Whatsapp New Safety Feature
हाल ही में व्हाट्सएप में कांटेक्ट कार्ड नाम से फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर खासकर WhatsApp Group के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
जब कोई भी यूजर किसी WhatsApp Group में ऐड या जॉइन होता है, तो उसे ग्रुप के सभी मेंबर्स की लिस्ट एक साथ शो होगी। इसके साथ ही ग्रुप का डिस्क्रिप्शन भी ज्वाइन करने से पहले दिखाई देगा।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने पर यह कार्ड डिस्प्ले होगा जिसमें ग्रुप से जुड़ी सभी प्रकार की इनफार्मेशन जिस ग्रुप के एडमिन, ग्रुप का डिस्क्रिप्शन, ग्रुप में किस तरीके की एसएमएस और तस्वीरें शेयर की जा रही है आदि की जानकारी नये मेंबर को पहले ही डिस्प्ले होगी।
जो यूजर को यह फैसला करने में मदद करेगी कि उसे ग्रुप में ज्वाइन करना चाहिए अथवा नहीं। इसके साथ ही अगर कोई भी व्हाट्सएप यूजर किसी अन्य यूजर द्वारा किसी व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया जाता है तो तो भी उसे ग्रुप की पूरी इनफार्मेशन दिखाई देगी। जिसे वह सिंगल क्लिप में एग्जिट भी कर सकता है और उस ग्रुप की रिपोर्ट भी कर सकता है।
स्कैम से ऐसे बचाएगा
कई बार इसके मर्द से बल्कि में लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड करके उनके साथ है फाइनेंशियल फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं इस फीचर के बाद इस प्रकार कि इस टाइम भीम पर काफी हद तक लगाम लगेगी।
इसके अलावा भी समय-समय पर व्हाट्सएप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए कई प्रकार के सुरक्षा और यूजर एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए Feature लांच करता रहता है। Whatsapp पर चल रहे हैं तरह-तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ बदलाव कर सकते हैं।
मीडिया ऑटो डाउनलोड ऑफ रखें
जब आपको कोई भी Whatsapp यूजर किसी भी प्रकार की अटैच फाइल, इमेज या कोई भी डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप पर शेयर करता है तो वह ऑटोमेटिक रूप से डाउनलोड हो जाती है। कई बार स्कैमर इस कमजोरी का फायदा उठाकर आपको मलेशियस फाइल शेयर कर देते हैं जो ऑटोमेटिक डाउनलोड होकर मोबाइल को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके समाधान के लिए व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर ऑटो डाउनलोड मीडिया को टर्न ऑफ कर दे।
WhatsApp वीडियो कॉल को बनाएं सुरक्षित
व्हाट्सएप की डिफॉल्ट सेटिंग के मुताबिक कोई भी व्हाट्सएप यूजर आपको सीधे तौर पर वीडियो कॉल कर सकता है। जो आपके लिए मुसीबत बन सकता है। व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर व्हाट्सएप वीडियो कॉल की मैनुअल सेटिंग को बदले और केवल अपने कांटेक्ट को ही वीडियो कॉल करने की अनुमति दें।
WhatsApp 2 Factor Authentication
अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट इंक्लूडिंग WhatsApp को सुरक्षित बनाए रखने के लिए इस पर 2 Factor Authentication इनेबल रखें। ऐसा करने पर कोई भी स्कैमर आपके Whatsapp को लोगिन करने के बाद भी उसका इस्तेमाल नहीं कर सकता। उसे एक स्पेशल पीन की आवश्यकता होगी जो आपने सेट किया था।
डिवाइस लॉगिन की जॉच करें : लिंक्ड डिवाइसेज
व्हाट्सएप अपने यूजर्स को डेस्कटॉप में WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप वेब की सुविधा देता है। यह एक ऐसा फीचर है जिसके माध्यम से आप अपने WhatsApp को किसी कंप्यूटर डिवाइस में क्यूआर कोड स्कैन करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
कई बार QR कोड जैकिंग के जरिए WhatsApp एकाउंट कॉम्प्रमाइज हो जाता है। इससे बचने के लिए आपको व्हाट्सएप में डिवाइस लॉगिन इनफॉरमेशन की जांच करनी चाहिए। अगर आपके अपने डिवाइस के अलावा कोई अन्य डिवाइस में लॉगिन बता रहा है तो उसे लोग आउट कर सकते हैं।
फिशिंग अटैक से सावधान
फिशिंग अटैक से सावधान रहने के लिए किसी भी अनजान यूजर द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी डोमेन प्रॉपर्टी की जांच करें। और संदिग्ध लिंक पाए जाने पर उसकी व्हाट्सएप पर ही रिपोर्ट कर दें।
Whatsapp Safety Tips in Hindi
- व्हाट्सएप वीडियो कॉल की डिफॉल्ट सेटिंग को बदलकर केवल अपने कॉन्टेक्ट्स को ही कॉल करने की अनुमति दे।
- व्हाट्सएप डीपी और लास्ट सीन को प्राइवेट रखें।
- अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए किसी भी टास्क जैसे कोई ऐप डाउनलोड करना या QR कोड स्कैन करना आदि से बचे।
- अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें।
इन टिप्स को अपनाकर काफी हद तक अपनी निजी जानकारी को इंटरनेट पर सुरक्षित रखा जा सकता है।
निष्कर्ष: इस लेख में व्हाट्सएप के हाल ही में लॉन्च किए गए Whatsapp New Safety Feature की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही व्हाट्सएप पर अपने निजता और सुरक्षा को बरकरार रखने की कामगार टिप्स दी गई है. इसका सोर्स गूगल है जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो हमें सूचित करें।