Who is Neeraj Chopra Wife Himani Mor: आखिर कौन है हिमानी मोर ? जिसने चुरा लिया नीरज चोपड़ा का दिल, शादी की तस्वीरें हुईं वायरल

By: महेश चौधरी

On: Monday, January 20, 2025 8:36 AM

कौन है नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर
Google News
Follow Us

सोशल मीडिया में अचानक से नीरज चोपड़ा की शादी की तस्वीरें सामने आने से हर कोई हैरान है। नीरज ने दो दिन पहले एक निजी समारोह में 25 वर्षीय हिमानी मोर से शादी कर एक नए जीवन की शुरुआत की है। कपल ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा और अब वे हनीमून के लिए निकल चुके हैं। आइये जानते हैं हिमानी मोर कौन है? जिन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का दिल चुरा लिया और उनकी संगिनी बनी है।

नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी रचाई 

भारत के स्पोर्ट्स स्टार नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी है। नीरज की शादी काफी गुप्त तरीके से हुई है। जिसमें कपल के परिवार, दोस्त और निजी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। नीरज की दुल्हन का नाम हिमानी मोर है। जो सोनीपत हरियाणा की रहने वाली है। लंबे समय से नीरज की शादी को लेकर अटकलें जरूर आ रही थी। मगर शादी को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। फैंस नीरज की पत्नी हिमानी मोर के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है।

कौन है नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर (Who is Himani Mor) 

हिमानी मोर (Neeraj Chopra Wife Himani Mor) हरियाणा के सोनीपत जिले के लड़सौली गांव की रहने वाली है। जिन्होंने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा पानीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल से की थी। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए हिमानी ने विदेश जाना चुना और हिमानी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से शारीरिक शिक्षा और राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की है। इसके बाद की पढ़ाई हिमानी ने विदेश से की है। हिमानी ने मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की है।

टेनिस प्लेयर हिमानी मोर

हिमानी मोर एक पूर्व टेनिस खिलाड़ी भी है। जिन्होने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। हिमानी ने साल 2017 में भारत के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में टेनिस खिलाड़ी के तौर पर भाग लिया था. अगले साल 2018 में हिमानी ने राष्ट्रीय टूर्नामेंट ने डेब्यू किया। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) में टॉप 30 खिलाड़ियों की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज कराया है. वह अपने जिले की श्रेठ खिलाड़ियों में से एक रह चुकी है. उनके टेनिस आंकड़ो की पुष्टि The Khel India ने भी की है.

Leave a Comment