इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस सोना पांडे सुर्खियों में है। वह अपने एक बयान के चलते भोजपुरी सिनेमा में चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने तूफानी लाल यादव को लेकर यह विवाद खड़ा किया है। इसके बाद उनके बेबाक बोलने के अंदाज के चलते उनकी तुलना बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत से होने लगी है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
सोना पांडे बनी भोजपुरी इंडस्ट्री की राखी सावंत
सोना पांडे ने सितंबर 2024 में एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर कई चौका देने वाले खुलासे किए थे। इसके बाद पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। सोना ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस गायक तूफानी लाल यादव ने उन्हें इंडस्ट्री में काम देने के बदले उनसे कुछ मांग की थी।…. इसके आगे के शब्द मर्यादाओं के बाहर के थे। उन्होंने बिना किसी फिल्टर के अपने अंदाज में वो तमाम चीज उजागर की जिनसे वह गुजरी है।
सोना पांडे आगे कहती है कि मुझे सच बोलने में किसी तरह की कोई शर्म नहीं आती। उन्होंने इंटरव्यू में जिस तरह के शब्द इस्तेमाल किये हैं, वह दोहराने लायक नहीं है. उनके इस बयान के बाद उन्हें लोगों ने खूब सपोर्ट किया है।
लोगों ने दिया भोजपुरी सिनेमा की राखी सावंत का टैग
जिस लहजे में सोना पांडे ने इंटरव्यू दिया है, उसी तरह बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इंटरव्यू देती है। इंटरव्यू के बाद लोगों ने सोना पांडे को भोजपुरी सिनेमा की राखी सावंत का टैग दे डाला है। लोग राखी सावंत और सोना की एक दूसरे से तुलना करने लगे। राखी सावंत भी बिना किसी फिल्टर के बेबाक बोलने के लिए फेमस है। वह बिना सोचे समझे जो उसके दिल में आता है, खुले दिल से बोल देती है।
कौन है सोना पांडे
सोना पांडे भोजपुरी सिनेमा की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस है। वह अभी भी पहचान बनाने में पूरी तरह सफल नहीं हुई। सोना ने साल 2018 में अपने सिनेमा करियर की शुरुआत की थी। वह कई गानों और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल कर चुके हैं। जिनके इंस्टाग्राम पर करीब 1 लाख फॉलोअर्स है।