मरने के बाद किसे मिलेगा आपके WhatsApp और Photos का एक्सेस? फोन में अभी ऑन करें ये Secret Setting

By: महेश चौधरी

Last Update: December 14, 2025 1:21 PM

digital lagacy setting process
Join
Follow Us

क्या आपने कभी शांति से बैठकर इस बारे में सोचा है कि अगर कल को आप इस दुनिया में न रहें तो आपके फोन में मौजूद फोटोज, व्हाट्सएप चैट, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होगा? आज हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा हिस्सा मोबाइल के अंदर कैद है। बच्चों की पहली फोटो से लेकर परिवार के साथ बिताए गए हर पल और जरूरी दस्तावेज और भी न जाने क्या-क्या। लेकिन अक्सर हम भूल जाते हैं कि हमारे बाद इन चीजों तक हमारे अपने लोग पहुंच भी पाएंगे या नहीं…

ज्यादातर लोगों का यही सोचना है कि अगर हमने मोबाइल का पासवर्ड अपनों को बता दिया तो काम हो जाएगा। लेकिन यह सच नहीं है। कई प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जहां पर पासवर्ड देने के बाद भी कानूनी और टेक्निकल दिक्कतें आ जाती हैं। अच्छी बात यह है कि गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों ने इसके लिए खास फीचर्स दिए हैं। बस जरूरत है उन्हें समय रहते ऑन करने की। khabardaari.com के इस लेख में हम इसी पर डिटेल में चर्चा करेंगे कि मरने के बाद आपके व्हाट्सएप और फोटोज का एक्सेस किसे मिलेगा और इसके लिए क्या सीक्रेट सेटिंग चालू करनी होगी।

ये Secret Setting तय करेगी किसको मिलेगा आपका पूरा डाटा

गूगल, फेसबुक, एप्पल जैसे बड़ी कंपनियों ने यूजर्स के डाटा को प्राथमिकता देते हुए कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं जिसमें यूजर जिंदा रहते हुए इसका फैसला कर सकता है कि उसके मरने के बाद उसका डाटा किसे कितना और कब मिलेगा। एक तरह से यह आपकी विरासत होगी जो आप जिंदा रहते हुए किसी को सौंप सकते हैं।

Google: Inactive Account Manager

गूगल का यह फीचर बेहद काम का है। जिसे Inactive Account Manager कहा जाता है। इसके जरिए आप तय कर सकते हैं कि आपका गूगल अकाउंट 3 महीने 6 महीने या 12 महीने तक एक्टिव न रहने पर आपका गूगल अकाउंट अपने आप आपके चुने हुए व्यक्ति को दे दिया जाएगा। आप चाहे तो Inactive Time (निष्क्रिय समय) अपने हिसाब से चुन सकते हैं। साथ ही आप यह भी चुन सकते हैं कि आपका पूरा अकाउंट या अकाउंट से जुड़ा डाटा जैसे गूगल फोटोज, ड्राइव, यूट्यूब और जीमेल अलग-अलग लोगों को मिले। जैसे आपने गूगल फोटोज अपनी पत्नी, ईमेल भाई को और जरूरी डॉक्यूमेंट (ड्राइव) बच्चों आदि को दे सकते हैं या अपना अकाउंट पूरी तरह से डिलीट करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

Facebook और Instagram के लिए Legacy Contact चुने

फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों में Legacy Contact का फीचर दिया गया है। इसका इस्तेमाल करके आप पहले से तय कर सकते हैं कि आपके बाद आपका फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट कौन संभालेगा।

Legacy Contact आपके अकाउंट पर पोस्ट पिन कर सकता है। प्रोफाइल फोटो बदल सकता है और लोगों को सूचना दे सकता है। हालांकि वह आपकी चैट नहीं पढ़ सकता। आप चाहे तो आप Memorialization Settings का विकल्प चुन सकते हैं। यानी आपकी मौत के बाद आपका अकाउंट चलता रहेगा लेकिन कोई उसे कंट्रोल नहीं कर सकता।

Apple: Digital Legacy Feature

अगर आप एक आईफोन यूजर हैं तो आप Digital Legacy फीचर के माध्यम से भरोसेमंद सदस्य को Legacy Contact बना सकते हैं। आपके निधन के बाद वह व्यक्ति एप्पल को डेथ सर्टिफिकेट दिखाकर आपके आईक्लाउड डाटा, फोटोज, नोट्स और फाइल्स जैसे जरूरी डाटा तक पहुंच बन सकता है। बिना इस सेटिंग के एप्पल अकाउंट का डाटा निकालना लगभग नामुमकिन होगा।

Google Inactive Account Manager कैसे सेट करें?

Google Inactive Account Manager को सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  1. सबसे पहले गूगल अकाउंट में जाकर मेनू पर क्लिक करें और डाटा एंड प्राइवेसी का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

2. पेज को नीचे स्क्रॉल करके More Options पर क्लिक करें। फिर Make a plan for your digital legacy पर क्लिक करें।  

3. नीचे Who will download your data लिखा होगा। इस पर क्लिक करके 10 लोगों के ईमेल ऐड कर सकते हैं। साथ ही यह भी चुन सकते हैं कि उस ईमेल के माध्यम से कितना और कौन सा डाटा मिलेगा।

4. नीचे When this will happen के ऑप्शन में आप समय सीमा चुन सकते हैं। जैसे 3 महीने 6 महीने या 12 महीने आपका अकाउंट इनएक्टिव रहने पर आपका डाटा आपके द्वारा चुने गए लोगों को सौंप दिया जाए।

5. Delete your Google Account का विकल्प चुनने पर आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर दिया जाएगा।

अगर आपको Legacy Contact तैयार करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।