रेखा गुप्ता के सरकारी आवास पर क्यों खर्च होंगे 60 लाख? जानिए अंदर की बात

By: महेश चौधरी

Last Update: July 2, 2025 11:27 AM

rekha gupta delhi cm
Join
Follow Us

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को टाइप-7 श्रेणी का बंगला आवंटित किया गया है। जिसमें सभी तरह की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पीडब्ल्यूडी ने 60 लाख रुपए का टेंडर जारी किया है। इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक फिटिंग और अन्य उपकरणों आदि के लिए किया जाएगा। इसको लेकर रेखा गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर भी निशान सादा है।

रेखा गुप्ता को मिले CM आवास पर सियासी जंग

दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूदा समय में दिल्ली के शालीमार बाग स्थित अपने निजी आवास में रह रही थी। अब उन्हें सरकार की ओर से दो बंगले मिले हैं। बंगला नंबर-1 में वह खुद रहेगी। जबकि बंगला नंबर-2 को उनका कैंप ऑफिस बनाया जाएगा। बंगला नंबर 1 की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने ₹60 लाख का टेंडर जारी किया है। जिस पर विपक्ष ने सियासी जंग छेड़ दी।

हालांकि रेखा गुप्ता ने भी पलटवार करते हुए अपनी सफाई दी है। वह कहती है कि केजरीवाल सरकार ने जनता के पैसों से अपने मजे और सुविधाओं के शीशमहल बनाया था। जबकि हमारी सरकार जनता के पैसों से जो कुछ कर रही है वह उनकी ही सेवा में समर्पित कर रही है। यह फर्क है पुरानी सरकार और हमारी सरकार की कार्य प्रणाली में।

CM हाउस में क्‍या-क्‍या सुविधाएं दी जाती है (इन सुविधाओं में होंगे 60 लाख खर्च)

सीएम हाउस में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है और कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए मोटा पैसा खर्च किया जाता है। साथ ही साथ सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जाते हैं। दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के बंगला नंबर 1 के लिए आवंटित किए गए ₹60 लाख का खर्च इस तरह किया जाएगा….

वस्तु का नाममात्रालागत
टेलीविजन सेट59,30,000
एयर कंडीशनर (AC)147,70,000
रिमोट कंट्रोल वाले सीलिंग फैन231,80,000
ओटीजी (ओवन टोस्ट ग्रिल)185,000
ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन177,000
डिशवॉशर160,000
गैस चूल्हा163,000
माइक्रोवेव132,000
गीजर691,000
लाइटिंग (लैंप, वॉल लाइटर, झूमर आदि)115 लाइट + 3 झूमर6,03,939