xAI Platform: दुनिया की दिग्गज कारोबारी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क द्वारा हाल ही में एक नया AI प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है, कि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI ट्रेनिंग सिस्टम है। जिसका नाम xAI बताया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे, xAI एलन मस्क द्वारा शुरू की गई एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी है। जिसे NVIDIA कंपनी की साझेदारी में आगे बढ़ाया जा रहा है। जो गूगल जैमिनी और ओपन एआई जैसे बड़े AI प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़ा प्रतिद्वंदी साबित होगी। आईए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Table of Contents
एलन मस्क ने लांच किया xAI
एलन मस्क द्वारा लांच किए गए इस एआई ट्रेनिंग प्लेटफार्म का पूरा नाम xAI कोलोसिस ट्रेनिंग क्लस्टर है। जो वाकई में कई खूबियों के साथ तैयार किया गया है। यह 1 लाख H100 Nvidia GPUs से लैस हैं। जो इसे अपने आप को काफी शक्तिशाली और अन्य AI ट्रेनिंग प्लेटफार्म से अलग बनाता है। मगर सनकी एलन मस्क यहां भी नहीं रुकते। उनके सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक आने वाले कुछ ही महीनों में इसकी क्षमता बढ़ाकर 2 लाख GPUs/50 हजार H200s की जायेगी।
मात्र 122 दिनों मे तैयार किया xAI Platform
एलन मस्क द्धारा अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से xAI कोलोसस 100K H100 ट्रेनिंग क्लस्टर को लाइव करने की जानकारी दी गई है। जो मात्र 122 दिनों यानी लगभग 4 महिनों में ही डेवलप कर लिया गया है। कोलोसस को दुनिया का सबसे पावरफुल AI ट्रेनिंग सिस्टम माना जा रहा है, जो आने वाले समय में अपनी क्षमता को और ज्यादा बढ़ाते हुए AI की रेस में सबसे आगे निकलने के लिए तैयार है।
NVIDIA बनी साझेदार
जानकारी के लिए बता दे, एलन मस्क की xAI Platform में एनवीडीया की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण रही है। xAI के लॉन्च होने के बाद एनवीडीया ने एलन मस्क को बधाई देते हुए लिखा है, कि यह न सिर्फ दुनिया का सबसे पावरफुल एआई ट्रेनिंग प्लेटफार्म होगा। बल्कि “ऊर्जा दक्षता में असाधारण लाभ” देने में भी अग्रणी रहेगा।
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को देगा चुनौती
एलन मस्क ने xAI को लेकर साल के शुरूआत में ही अटकलें जताई थी। मगर यह अब वास्तविक रूप से उपलब्ध करा दिया गया है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में टॉप प्लेटफार्म को टक्कर देने के लिए तैयार है। मुख्य रूप से माइक्रोसॉफ्ट द्वारा समर्थित ओपन सोर्स एआई और गूगल gemini एआई का तगड़ा कंपीटीटर साबित होगा।
एलन मस्क ने एक्सएआई के डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने के लिए कई इन्वेस्टर्स से संपर्क भी किया है। वह अपने इस एआई ट्रेनिंग स्टार्टअप को एक नए प्रारूप के साथ आगे बढाना चाहते हैं। इसके लिए टेस्ला और स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी कॉर्प के कई इन्वेस्टर से फंड को लेकर बातचीत की जा रही है।
एलन एआई को बताते हैं दुनिया के लिए खतरा
बेसक एलन मस्क दुनिया के सबसे शक्तिशाली एआई ट्रेनिंग प्लेटफार्म को संचालित कर रहे हैं। मगर एलन मस्क समय-समय पर दुनिया को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होने वाले खतरों से अवगत कराते आए हैं। एलन मस्क ने एआई को दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बताया है। जानकारी के लिए बता दे, एलन ओपन एआई के फाउंडर्स में से एक है। जिन्होंने किन्हीं कारणों के चलते ओपन एआई से अपना पल्लू सीधा कर लिया। मगर वह समय-समय पर ओपन एआई को निशाने पर लाते रहे है। और लगातार ओपन एआई की आलोचना करते रहे हैं। इसके साथ ही एलन मस्क ने ओपन एआई के आगामी प्रोजेक्ट्स पर रोक लगाने की भी मांग की हैं।