Xiaomi Pocket Power Bank: वॉलेट से भी हल्का कीमत मात्र इतनी सी

Xiaomi Pocket Power Bank: इस समय मार्केट में कई ब्रांड्स के पावर बैंक मौजूद है. जिनकी अपनी-अपनी क्षमता और कीमत है. मगर Xiaomi का पावर बैंक इन सभी से अलग और हटकर है. जो वजन में काफी हल्का होने के साथ-साथ लगभग 10000mAh पावर की सुविधा देता है। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से किसी भी डाटा केबल को रखने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि इनमें यह सुविधा इनबिल्ड मिलती है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Xiaomi पावर बैंक क्षमता

Xiaomi Pocket Power Bank दिखने में तो काफी छोटा है. ये लगभग 10000mAh की शानदार क्षमता के साथ मिलता है. जो एक स्मार्टफोन को कई बार 0 से 100% चार्ज करने की क्षमता रखता है. अगर आप 7 से 10 दिन के ट्रिप पर जाने की योजना बनाते है तो ये पावर बैंक काफी सुविधाजनक साबित होगा। पावर बैंक 100% चार्ज हो तो ये iphone 14 को दो बार फुल चार्ज कर सकता है. जबकि Redmi K60 Pro को 1.4 बार और Xiaomi 13 को 1.7 बार चार्ज कर सकता है।

Xiaomi Pocket Power Bank Features

Xiaomi Pocket Power Bank में कई शानदार सुविधाओं की पेशकश मिलती है।

  • सामान्यतः किसी भी पावर बैंक से मोबाइल चार्ज करने के लिए अलग से डाटा केबल रखनी पड़ती है, मगर इसमें इस झंझट को भी खत्म कर दिया है. इस पावर बैंक में ही इनबिल्ड 22.5W का C-टाइप चार्जर पोर्ट दिया गया है। जो सुपर फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • यह पावर बैंक iphones के लिए मैक्स 20W चार्जिंग पावर को सपोर्ट करता है. हालाँकि इससे ipones को चार्ज करने के लिए iPhone चार्ज की जाने वाली C से L डेटा केबल की अतिरिक्त जरूरत पड़ती है।
  • इसमें टाइप C-इंटरफेस, USB-A टाइप पोर्ट और टाइप C-पावर केबल के पोर्ट्स दिए गए है. जो हर एक पोर्ट अधिकतम एक साथ 22.5W की पावर आउटपुट देता है. यानि इससे एक साथ तीन मोबाइल्स को चार्ज किया जा सकता है।
  • इसमें लो-करंट डिस्चार्ज मोड दिया गया है. जो सामान्यतः कम क्षमता बैटरी वाली डिवाइस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लो-करंट डिस्चार्ज मोड को एक्टिव करने के लिए पावर बटन को दो बार प्रेस करना होता है।

कई बार पावर बैंक में ओवरहीट के चलते आग लग जाती है. इसलिए सुरक्षा के लिए इसमें सभी इंतजाम किये गए है. इसमें शॉर्ट सर्किट, ओवर-डिस्चार्ज, ओवर करंट और ओवर चार्ज कि स्थिति से निपटने की पर्याप्त सुविधा दी गई है. ये एक सुरक्षित पोर्टेबल पावर बैंक है. जिसका आकर वॉलेट से भी छोटा है।

Xiaomi Pocket Power Bank Price in India

सामान्यतः मार्केट में 700 रूपये से पावर बैंक के ऑप्शन शुरू होते है. जो ज्यादा बेहतर क्वालिटी की पेशकश नहीं करते। और ये सिमित सुरक्षा के लिए ही ज़िम्मेदार होते है. Xiaomi का ये शानदार मिनी पॉकेट पावर बैंक मार्केट में मात्र 1,699 रूपये में मिल रहा है. जिसे ऑनलाइ ऑफिशियल साइट से भी आर्डर किया जा सकता है।

मार्केट में मौजूद अन्य Power Bank ब्रांड

मार्केट में पावर बैंक के कई ब्रांड्स मौजूद है. जिनमे मुख्य रूप से Mi, Realmi, एम्ब्रेन और Samsung जैसे ब्रांड्स का नाम शामिल है. जो कई सालों से मार्केट में मौजूद है. कई ब्रांड्स कस्टमर्स का भरोसा मजबूत करने के लिए एक्स्ट्रा वारंटी भी ऑफर करते है. इनकी जानकारी निचे दी गई है।

  • Mi पावर बैंक 3i 20000mAh क्षमता के मार्केट में मौजूद है. जो 2049 रूपये में 6 महीने की वारंटी के साथ मिल रहा है. इसमें सुरक्षा के लिए 12 प्रोक्शन लेयर दी गई है।
  • एम्ब्रेन 20000mAh पावर बैंक 20W फास्ट चार्जिंग आउटपुट देने की क्षमता रखता है. जो लिथियम पॉलिमर बैटरी से तैयार किया गया है. इसमें भी एक साथ 3 डिवाइस चार्ज कर सकते है. जो मात्र 1,668 रूपये में अमेज़न पर मिल रहा है.
  • URBN का 10000 mAh क्षमता का Li-पॉलीमर अल्ट्रा कॉम्पैक्ट पावर बैंक जो 12W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में मात्र 999 रूपये में मिल जायेगा।

निष्कर्ष : इस लेख में Xiaomi Pocket Power Bank की जानकारी दी गई है. जो काफी शानदार पावर बैंक है. यह हाई कैपेसिटी और अधिक सुरक्षा के साथ मिल रहा है. इसका सोर्स अमेज़न है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो हमारी टीम को सूचित करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment