YouTube Update: यूट्यूब लगातार नए फीचर्स और अपडेट पेश कर रहा है। जिससे न केवल प्लेटफॉर्म की रीच बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि क्रिएटर्स और फैंस के बीच ज्यादा बेहतर कनेक्टिविटी, इंटरेक्शन और पर्सनलाइज्ड अनुभव मिलेगा। यूट्यूब कम्युनिटी फीचर में बदलाव के बाद फैंस और क्रिएटर के बीच बेहतर तरीके से वार्तालाप हो सकेगी। जिससे रेडिट जैसे तृतीय पक्ष प्लेटफार्म की निर्भरता भी खत्म होगी। आइये यूट्यूब अपडेट्स ( Youtube Updates And New Features) पर विस्तार से जानकारी लेते हैं।
YouTube Updates And New Features
YouTube कम्युनिटी में बड़ा बदलाव : यूट्यूब ने हाल ही में यूट्यूब कम्युनिटी फीचर में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। जिसे पहली बार Youtube Event 2024 में पेश किया गया था। यूट्यूब अपडेट के बाद कम्युनिटी स्पेस फीचर को विस्तार करते हुए “कम्युनिटीज” नाम दिया गया है। जहां क्रिएटर और फैंस सीधे रूप से एक दूसरे से जुड़ सकेंगे और ज्यादा गहराई से अपने विचार व्यक्त कर सकेंगे। इस अपडेट के बाद फैंस और क्रिएटर को रेडिट और टेलीग्राम जैसे तृतीय पक्ष प्लेटफार्म की निर्भरता भी खत्म होगी। यह फीचर फिलहाल चुनिंदा क्रिएटर को ही इनविटेशन भेज कर (आमंत्रण) उपलब्ध कराया जा रहा है। जो जल्द ही सभी क्रिएटर को मिल जाएगा।
YouTube Video 4 Speed
मौजूदा समय में यूट्यूब के किसी भी वीडियो को 1.25 1.50 और 2X स्पीड में देखने की सुविधा है। मगर यूट्यूब इस फीचर में भी बड़ा बदलाव करते हुए 4X स्पीड प्लेबैक फीचर पेश करने वाला है। इस फीचर के बाद किसी भी वीडियो के स्पॉन्सर्ड पार्ट, लंबे इंट्रोडक्शन और अनावश्यक हिस्से को जल्दी से स्किप कर सकेंगे। जो मौजूदा समय में एंड्रॉयड और आईओएस (केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए) दोनों ही डिवाइस पर उपलब्ध करा दिया गया है।