YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा कौन है?

By: महेश चौधरी

Last Update: May 18, 2025 5:07 AM

YouTuber Jyoti Malhotra
Join
Follow Us

Youtuber Jyoti Malhotra: मशहूर ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति लंबे समय से NIA के रडार पर थी। ज्योति ने सेना के मूवमेंट और अन्य संवेदशील जानकारी पाकिस्तान के एजेंट के साथ शेयर की थी। इसके बाद उसे अपने पांच दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। चलिए इस बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

YouTuber Jyoti Malhotra Arrested in Espionage Case

ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा ने बताया कि गुरुवार रात को 2 पुलिस वाले और एक महिला पुलिस कर्मचारी उनके घर आए थे और ज्योति को अपने साथ ले गए। इसके बाद अगले दिन भी ज्योति को सिविल लाइन थाने बुलाया गया था। जिसके बाद वह दोबारा घर नहीं आई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद हरीश अपनी बेटी से शनिवार को कोर्ट में मिले। कोर्ट ने उसे देश के खिलाफ जासूस करने के आरोप में 5 दिन के डिमांड पर भेज दिया गया। ज्योति के साथ-साथ उसके पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिन पर भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करने का आरोप है।

कौन है ज्योति मल्होत्रा और क्या करती है?

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। जिसके पिता का नाम हरीश कुमार मल्होत्रा है। हरीश बिजली विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी हैं। जिनका 20 साल पहले डिवोर्स हो गया था। ज्योति के एक भाई है। जिसका नाम कुशाल चंद है। ज्योति दिल्ली में नौकरी करती थी। मगर कोरोना महामारी के बाद आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वह वापस अपने गांव लौट आई।

Youtuber Jyoti Malhotra: ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा

ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब पर ट्रैवल वीडियो बनाती है। उसके यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम (travelwithjo1) पर डेढ़ लाख फॉलोअर्स है। ज्योति सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती थी। वह खास पर्यटक स्थलों, फूड, संस्कृति और विदेश में घूमने के वीडियो बनाती थी। ज्योति ने पाकिस्तान के संबंध में भी कई वीडियो अपलोड किए हैं। जिनमें सीधे रूप से उसका पाकिस्तान के प्रति झुकाव झलकता हैं। ज्योति दो बार पाकिस्तान गई थी। जहां वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट के संपर्क में आई और देश से गद्दारी कर बैठी।

यूट्यूब से होती थी मोटी कमाई

ज्योति अपने यूट्यूब चैनल पर हर महीने लगभग 10 वीडियो अपलोड करती थी। जिन पर औसत 50 से 60 हजार व्यूज आते थे। जिसके मुताबिक देखे तो उसकी यूट्यूब से हर महीने कमाई लगभग ढाई से 3 लाख के करीब होती थी। इसके अलावा उसे कई केवल एजेंसीज द्वारा स्पॉन्सरशिप भी मिलती थी। जिससे भी काफी कमाई हो जाती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योति हर महीने करीब 6 से 7 लाख रुपए सोशल मीडिया काम आती थी। 

Leave a Comment