Yusuf Dikec जिनके अनोखे शूटिंग अंदाज ने जीत लिया लाखों लोगों का दिल

Yusuf Dikec के अनोखे शूटिंग अंदाज से पेरिस ओलंपिक 2024 इस समय और ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है। Yusuf Dikec का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पर उनके शूटिंग करने के अंदाज़ को देखकर हर कोई दंग रह गया, Yusuf Dikec शूटिंग करने के लिए केवल एंटीग्लेयर चसमें का प्रयोग किया है। उन्होने किसी भी तरह की स्पोर्ट्स उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया है। यूसुफ़ डिकेक जो कि साधारण से कपड़े पहनकर पहुँचते हैं और एयर पिस्टल को लोड करके सीधा निशाना लगा देते हैं। जिससे इनके इस अंदाज से निशाना सीधे जा लगता है सिल्वर पर और ये इसी अंदाज में एक सिल्वर मेडल पर अपना हक जमा लेते हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया में इनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसपर लोग प्रतिक्रिया में लिख रहे हैं, कि यह आज के समय में दुनिया का सबसे फेमस व्यक्ति है, तो कोई उसे कहता है कि यह गली से उठकर सीधा ओलंपिक आ गया है।

Paris Olympics Shooter Yusuf Dikec

यूसुफ़ डिकेक जिनकी उम्र 51 साल है। यह साल 2001 से ही शूटिंग कर रहे हैं। लोग इनको खूफिया एजेंट बताते हैं। खास बात यह है कि उन्होंने जोंडामरी जनरल कमांड में नॉन-कमीशंड ऑफ़िसर के रूप में लंबे समय तक सर्विस की है। उन्हें डांस और शूटिंग करना काफी ज्यादा पसंद है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में यह टर्की शूटर सफेद शर्ट पहने साधारण व्यक्ति की तरह आता है। सफेद बालों और चश्मा के चलते यह काफी उम्रदराज नजर आता है। इन्होंने निशाना लगाने से पहले किसी भी प्रकार की शूटिंग एसेसरी को हाथ भी नहीं लगाया। यह सीधे ही पिस्टल को लोड करते हैं। और सिल्वर मेडल जीत जाते हैं। इनका शूटिंग करने का यह कैजुअल अंदाज हर किसी का ध्यान खींच रहा है। यह साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में पहली बार नजर आए थे। इन्होंने 10 मीटर मिक्सड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल और सात बार यूरोपीय चैंपियन भी रह चुके हैं। साल 2014 में भी 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में दो बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं।

Yusuf Dikec के प्रशंशको ने क्या कहा

सोशल मीडिया में इनका अनोखे अंदाज में शूटिंग करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर एक यूसर प्टिप्पणी करता है, कि यह आज के समय का सबसे चर्चित व्यक्ति बन चुका है। जबकि दूसरा व्यक्ति इसके साधारण से व्यक्तित्व को देखकर कहता है, कि ऐसा लगता है, यह गली में से उठकर सीधा ओलंपिक खेलने आ गया है। लोग इन पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं। लोग इनके साधारण व्यक्तित्व की प्रशंसा कर रहे है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment