Zepto Startup: कॉलेज छोड़ 19 साल की उम्र में शुरू की कंपनी, आज है करोड़ो की वैल्यूवेशन 

Zepto Startup: साल 2020 में कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा द्वारा Zepto की शुरुआत की गई थी। जिनका उद्देश्य ग्राहकों को तेजी से डिलीवरी पहुंचाना है। भारत में बढ़ते ई-कॉमर्स बाजार और लोगों की बिजी लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए इन्होंने Zepto Business Model पर काम करना शुरू किया। जेप्टो अपनी जबरदस्त सर्विस और तगड़ी कूटनीति के चलते बहुत कम समय में एक बड़ा और सफल स्टार्टअप बना है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Zepto क्या है?

जेप्टो भारत का एक हाइपर लोकल डिलीवरी प्लेटफार्म है। जो ग्राहकों को तेजी से उनका ऑर्डर डिलीवर करने के लिए प्रचलित है। जेप्टो पर ग्रोसरी, सब्जी, फल, कॉस्मेटिक और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स से लेकर अन्य सभी प्रकार के प्रोडक्ट्स ऑर्डर किया जा सकते हैं। जेप्टो का मुख्य उद्देश्य कस्टमर को जल्दी से जल्दी उनका ऑर्डर डिलीवर करना है। ताकि उनका समय बचे।

जेप्टो ने भारतीय ई-कॉमर्स बाजार को एक नई दिशा दी है। जिसने फास्ट डिलीवरी और शानदार यूजर इंटरफेस एप्लीकेशन के साथ ग्राहकों के भरोसे को मजबूत किया है।

Zepto कैसे बना

साल 2020 में जब लोगों के धंधे कोविड-19 के चलते चौपट हो गए थे. तब कैवल्य और आदित ने लोगों की समस्या को देखते हुए एक ऐसे आइडिया पर काम शुरू किया। जो लोगों को तेजी से ग्रोसरी से लेकर स्टेशनरी तक सभी प्रकार के सामानों की डिलीवरी दे सके। यहां से उन्हें जेप्टो की शुरुआत की। इस आईडिया को उन्होंने “10 मिनट डिलीवरी प्लेटफॉर्म” की थीम में आगे बढ़ाया। जो केवल 2 सालों में ही यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन गया।

Zepto का बिज़नेस मॉडल कैसे काम करता है?

जेप्टो का बिजनेस मॉडल हाइपर लोकल डिलीवरी सर्विस के आधार पर संपन्न होता है। जिसमें मुख्य रूप से चार स्टेप्स फॉलो किए जाते हैं। 

  1. इन्वेंटरी: जेप्टो देश के लगभग 10 बड़े शहरों में अपने डार्क स्टोर्स में प्रोडक्ट्स का एक बड़ा स्टॉक तैयार रखता है। जिसमें लोगों की जरूरत के सभी सामान पहले से ही तैयार रखे जाते हैं। जिसमें फल, सब्जियां, इलेक्ट्रॉनिक्स और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट शामिल है। 
  2. कस्टमर्स ऑर्डर: कोई भी कस्टमर जेप्टो के एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी जरूरत का सामान सर्च करके आर्डर करता है। 
  3. ऑर्डर प्रोसेसिंग: जब कोई ग्राहक एप्लीकेशन के माध्यम से आर्डर करता है, तो कंपनी उसे ऑर्डर को ग्राहक के सबसे नजदीकी डार्क स्टोर पर फॉरवर्ड कर देती है। इसके साथ ही इस इन्वेंटरी के नजदीकी डिलीवरी पार्टनर को भी एक अलर्ट सेंड करती है। 
  4. पिकिंग और पैकिंग: डार्क स्टोर पर आर्डर रिसीव होते ही कर्मचारी ऑर्डर के मुताबिक प्रोडक्ट को रेडी रखते हैं। ऑर्डर तैयार हो जाने के बाद डिलीवरी पार्टनर इसे पिकअप करके ग्राहक के दरवाजे तक पहुंचाने का काम करता है।

एक्यूरेट डाटा और डार्क स्टोर्स की ज्यादा संख्या के चलते ग्राहकों द्वारा आर्डर लगाने से लेकर पार्सल ग्राहक के दरवाजे तक पहुंचने में अधिकतम 10 मिनट का समय लगता है। 

शहरी लोगों के लिए सुविधाजनक 

शहरी लोग व्यस्त जीवन शैली के चलते समय की बचत पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं। जिसमे जेप्टो ने भी अहम भूमिका निभाई है। इमरजेंसी की स्थिति में किसी भी प्रकार के समान को जेप्टो कुछ ही मिनटों में डिलीवर करने का वादा करता है। जो शहरी लोगों को सबसे ज्यादा सुविधाजनक लगता है। जेप्टो की फास्ट डिलीवरी सर्विस ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। जो इसकी सफलता का सबसे बड़ा कारण भी है। 

340 मिलियन डॉलर की नई फंडिंग के बाद Zepto की हालिया वैल्यू 5 बिलियन डॉलर हो गई है

Zepto ने हाल ही में 340 मिलियन डॉलर की नई फंडिंग हासिल की है, जिसके बाद इसकी वैल्यू बढ़कर 5 बिलियन डॉलर हो गई है। यह एक बड़ी उपलब्धि है और यह दर्शाता है कि निवेशक भारतीय स्टार्टअप्स, खासकर ई-कॉमर्स सेक्टर में भारी निवेश कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे, इस स्टार्टअप ने मात्र 1 साल में ही लगभग 10 लाख से भी ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करके एक नया माइलस्टोन अचीव किया था। इसके बाद इस स्टार्टअप को फंडिंग मिलने में और भी आसानी हो गई। और इसका तगड़ा प्रसार और लोकप्रियता हासिल हुई। जिसने ग्राहकों का ध्यान खींचा।

जेप्टो की खूबियां

जेप्टो अपनी खूबियों के चलते काफी प्रसिद्ध हुआ है। इसका इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं।

  • जेप्टो केवल 10 मिनट में डिलीवरी देने की पेशकश करता है। जो समय की बचत के लिए जिम्मेदार है।
  • जेप्टो के माध्यम से लगभग 300 कैटिगरीज के प्रोडक्ट आर्डर किया जा सकते हैं। यानी जरूर पूरा सभी सामान ज़ेप्टो पर उपलब्ध है। 
  • इसका एप्लीकेशन काफी शानदार यूजर इंटरफेस के साथ तैयार किया गया है। जो ग्राहकों के उपयोग को आसान बनाता है। 
  • इमरजेंसी की स्थिति में कोई भी प्रोडक्ट जेप्टो के माध्यम से मंगवाना एक फायदेमंद कदम साबित होगा।
  • भारत के लगभग 10 बड़े शहरों में जेप्टो की फास्ट डिलीवरी सुविधा उपलब्ध है।

जेप्टो की कमियां : जेप्टो बेशक 10 मिनट में ऑर्डर डिलीवर करने की पेशकश करता है। मगर यह सुविधा आज भी गांव से गायब है। कंपनी द्वारा अपनी सुविधा पूरे भारत में उपलब्ध करने की एक अच्छी पहल और योजना है। अब देखना यह बाकी है, कि जेप्टो ग्रामीण इलाकों में अपनी फास्ट डिलीवरी सुविधा को किस प्रकार सक्षम बनाता है।

Zepto Founders Aadit Palicha and Kaivalya Vohra

जब भी हम किसी बड़ी कंपनी या स्टार्टअप के बारे में बात करते हैं। तो हमारे दिमाग में विचार आता है, कि इसके पीछे जरूर किसी अनुभवी और उम्रदराज व्यक्ति का हाथ होगा। मगर Zepto के फाउंडर्स ने इसे नकारते हुए दुनिया को एक नया उदाहरण दिया है। जानकारी के लिए बता दे, जेप्टो के फाउंडर ने जब इसकी शुरुआत की थी। तब इन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं की थी। यह कॉलेज ड्रॉप आउट है। और उनकी उम्र उस वक्त मात्र 19 वर्ष थी। Zepto की सफल कहानी इसकी गवाही देती है, कि किसी भी सफलता के पीछे उम्र और शिक्षा उतनी आवश्यक नहीं है। अगर आपके विचार यानी स्टार्टअप के आइडिया में पोटेंशियल है तो वह निश्चित रूप से सफल बनेगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment