इन फिल्मी सितारों ने खलनायक की भूमिका में हीरो से ज्यादा फीस लेकर फिल्मों को बनाया सुपरहिट

किसी भी फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण किरदार हीरो का होता है। मगर खलनायक भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है, जितना की हीरो। बिना खलनायक के फिल्म की कहानी आगे नहीं बढ़ सकती। बेशक पब्लिक हीरो के पक्ष में खड़ी रहती है। मगर बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं। जिनमें खलनायक की भूमिका ने हीरो से ज्यादा सुर्खियां बटोरी है। पब्लिक ने खलनायक का दमदार अभिनय देख अपने शब्द वापस लिए और हीरो छोड़ खलनायक की तारीफ की. आज हम ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानकारी देंगे। जिनमें खलनायक की दमदार भूमिका ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस हिट लिस्ट में शामिल करवा दिया था।

सबसे महंगे खलनायक का किरदार

वैसे तो सबसे महंगे और टैलेंटेड खलनायक की भूमिका के लिए अमरीश पुरी का नाम लिया जाता है। मगर वह अब इस दुनिया में नहीं रहें। अमरीश पुरी 90 के दशक में भी खलनायक की भूमिका के लिए एक करोड रुपए तक चार्ज करते थे। इतना उस जमाने में किसी हीरो को भी नहीं मिलता होगा। अमरीश पुरी ने मिस्टर इंडिया, घातक, करण अर्जुन, नायक, घायल और दामिनी जैसी फिल्मों से जबरदस्त कामयाबी दर्ज की। जिन्हें आज बॉलीवुड का गॉड ऑफ विलन भी कहा जाता है।

संजय दत्त

संजय दत्त ने इंडियन सिनेमा में तगड़ी प्रसिद्धि पाई है। जो अपने खलनायक लुक के चलते खलनायक की भूमिका में एकदम परफेक्ट बैठते हैं। संजय दत्त ने शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पानीपत, अग्निपथ और वास्तव जैसी फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है। मगर संजय दत्त की खलनायक फिल्म में खलनायक की भूमिका सबसे अलग प्रभाव छोड़ती है। जानकारी के लिए बता दे, संजय दत्त किसी भी फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए कम से कम 10  करोड़ चार्ज करते हैं। जबकि हीरो की भूमिका के लिए यह चार्ज 3 से 5 गुना तक ज्यादा हो सकता है।

अक्षय कुमार

वैसे तो खिलाड़ी भईया हीरो की भूमिका में ही नजर आते हैं। मगर कुछ ऐसी भी फिल्में हैं। जिनमें अक्षय कुमार ने नकारात्मक किरदार निभाया है। अक्षय कुमार की रोबोट 2.0 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। जिसमें अक्षय कुमार ने पक्षी राजन का किरदार निभाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार को पक्षी राजन के गेटअप में तैयार करने के लिए कम से कम 3 घंटे एक ही कुर्सी पर बैठे रहना पड़ता था। जबकि पक्षी राजन का गेटअप रिमूव करने में डेढ़ घंटे का समय लगता था। पक्षी राजन का किरदार निभाने के लिए अक्षय कुमार ने 80 करोड रुपए की फीस ली थी। फिल्म का कुल बजट 570 करोड़ था।

सोनू सूद

तगड़ी बॉडी और लंबी हाइट के चलते सोनू सूद को ज्यादातर फिल्मों में नकारात्मक किरदार ही मिलते हैं। सोनू सूद ने साल 2010 में रिलीज हुई। सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग से अपने करियर को काफी आगे बढाया। फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए सोनू सूद को फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। बता दे, दबंग फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए सोनू सूद ने 2 करोड रुपए की फीस ली थी।

मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। जिन्हें पर्दे पर किसी भी प्रकार के रोल में आराम से बैलेंस किया जा सकता है। मगर उनके नकारात्मक किरदार की तगड़ी सराहना की जाती है। उन्होंने सत्याग्रह, बागी 2, राजनिति और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाकर जबरदस्त सफलता पाई है। बता दे, मनोज बाजपेयी किसी भी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए कम से कम 1.5 करोड़ चार्ज करते हैं। जो किसी भी दूसरे विलन और हीरो से ज्यादा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment