120 बहादुर फिल्म: फरहान अख्तर एक के बाद एक कई फिल्मों की घोषणा के साथ दर्शकों को उत्साह बढ़ा रहे हैं। उन्होंने हालही में अपनी एक और नई फिल्म 120 बहादुर का पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 120 बहादुर फिल्म की कुछ हफ्तों पहले ही घोषणा की गई थी। यह एक एक्शन थ्रिलर वॉर आधारित फिल्म होगी। जिसमें भारत और चीन के बीच युद्ध का एंगल देखने को मिलेगा।
फरहान अख्तर की 120 बहादुर फिल्म का पोस्टर जारी
फरहान अख्तर ने हालही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फिल्म का एक और नया पोस्टर जारी किया है। जिसके कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट भी मेंशन की गई है। फिल्म के पोस्टर में फरहान अख्तर घातक हथियारों के साथ जंग के मैदान में डटे हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट के ऊपर लिखा हुआ है “वह 3,000 थे और हम?” फिल्म के टाइटल से साफ पता चलता है की फिल्म में 120 भारतीय जवान चीन के लगभग 3,000 जवानों से जंग के मैदान में लोहा लेते नजर आएंगे।
120 बहादुर फिल्म की कहानी क्या होगी ?
यह फिल्म भारत और चीन के बीच हुए युद्ध के आधार पर तैयार की जाएगी। जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी पीवीसी के किरदार में नजर आयेंगे। फिल्म में चार्ली कंपनी और 13 कमाऊं रेजीमेंट के सैनिकों की वीरगाथा दिखाई जाएगी। कैसे 1962 के युद्ध में भारत के 120 बहादुर जवानों ने रेजांगला युद्ध के मैदान में वीरता की कहानी लिखते हुए बहादुरी से सर्वोच्च बलिदान देकर शौर्य और वीरता का परिचय दिया।
120 बहादुर मूवी रिलीज डेट
फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म के रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म अगले साल 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। जिसका डायरेक्शन फरहान अख्तर खुद करेंगे। फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो ने मिलकर तैयार करने का जिम्मा उठाया है।