15 अगस्त स्पेशल देखिये देशभक्ति पर आधारित ये फिल्में

15 अगस्त 2024 को 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। इस दौरान देशभक्ति फिल्मों की ओर लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। देश के वीर जवानों की शहादत और उनके उनके शौर्य को याद करते हुए आप देश भक्ति पर आधारित ये फिल्में देख सकते हैं। जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इन फिल्मों में सरहद पर होने वाली जंग को काफी बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। इसके साथ ही देश के सैनिक कैसे अपने परिवार को छोड़कर देश की रक्षा के लिए 24 घंटे सीना ताने खड़े रहते हैं। दुश्मन को उनकी ही भाषा में जवाब देना और देश की रक्षा करना एक सैनिक का परम कर्तव्य होता है।

इन फिल्मों में कई सैनिकों की अधूरी प्रेम कहानी और बूढ़े मां-बाप की अधूरी ख्वाहिश बताई गई है, मगर सैनिक ने सब चीजों से मुंह फेर के देश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। इन फिल्मों को देखने पर दर्शकों का सीना गर्व से फूल जाता है।

विक्रम बत्रा बायोपिक शेरशाह फिल्म 

यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की बायो पिक पर तैयार की गई है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इनके अलावा फिल्म में मनमीत कौर, मुनीरा कुदरती, शिव पंडित, शताफ फिगार, निकितिन धीर और अंकिता गोराया ने बेहतरीन भूमिका निभाई है। विष्णुवर्धन के डायरेक्शन में तैयार की गई यह फिल्म 12 अगस्त 2021 को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। 

फिल्म में NSG कमांडो और कैप्टन विक्रम बत्रा के शौर्य, पराक्रम और उनकी सूझबूझ को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म में उनके निजी और पारिवारिक जीवन को भी दिखाया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1999 में हुए कारगिल वॉर को ध्यान में रखकर फिल्म तैयार की गई है। कैसे भारतीय जवानों ने दुश्मनों का डटकर सामना किया और कारगिल चोटी पर हिंदुस्तान का झंडा लहराया फिल्म में दिखाया गया हैं। 

Major: Sandeep Unnikrishnan

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक पर बनी यह फिल्म 3 जून 2022 को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। जिसका डायरेक्शन शशि किरण टिक्का ने किया था। फिल्म में अदीवी सेष (मुख्य भूमिका), सई मांजरेकर, सोभिता धुलिपाला, प्रदीप चिलुकुरी, मुरली शर्मा, रेवती और प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकारों ने रोल किया था। 

यह फिल्म ताज होटल पर हुए 26/11 के हमले को दिखाती हैं। जिसमें मेजर संदीप आतंकियों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त होते हैं. यह फिल्म ताज होटल पर हुए हमले की यादें ताजा करने के लिए काफी है। जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवा दी थी। 

Sunny Deol Border Movie 

बॉर्डर फिल्म को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। जो 13 जून 1997 को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। यह फिल्म BSF की इंपोर्टेंस को दिखती है। जिसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, सुदेश बेरी और तब्बू जैसे कई मंजे हुए कलाकारों ने भूमिका निभाई थी। 

फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच लोंगेवाला चेकपोस्ट की जंग को बेहतरीन दंग से दिखाया गया है। जिसमें भारत के मात्र 120 सैनिकों ने बहादुरी दिखाते हुए पाक सेना के तकरीबन 2000 सैनिकों को धूल चटाई थीं।

Uri: The Surgical Strike 

फिल्म में विकी कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा परेश रावल, मोहित रैना और यामी गौतम अहम किरदार में थे। यह एक रियल घटना पर आधारित फ़िल्म थी। जिसमें भारतीय सेना ने बॉर्डर पार कर पाकिस्तान में कई आतंकियों के कैंपों को ध्वस्त कर दिया था। भारतीय सेवा ने यह स्ट्राइक एक आतंकवादी हमले के जवाब में की थी। फिल्म देखकर दर्शकों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इसके बाद एक नारा लगाया जाने लगा अब भारत बदल गया है घर में घुसकर मारेगा और फिल्म का डायलॉग हाउस द जोश हाई सर इंटरनेट पर खूब ट्रेंड करने लगा।

अन्य देशभक्ति फिल्में

इंडियन सिनेमा से कई देशभक्ति फिल्में रिलीज की जा चुकी है। जो किसी न किसी बहादुर सैनिक की बहादुर को पर्दे पर दिखाती है। साल 2004 में आई फिल्म लक्ष्य जिसमें रितिक रोशन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में रोमिला दत्ता और करण शेरगीर की बहादुरी को दिखाया गया है। जिन्होंने तिरछी बर्फिली पहाड़ी पर जान जोखिम में डालकर दुश्मन का खात्मा किया था। 

इसके अलावा गाज़ी अटैक, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, रुस्तम, टैंगो चार्ली, एलओसी कारगिल और कई अन्य बेहतरीन फिल्में है। जो भारतीय सेवा और देशभक्ति भावनाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देखना काफी मजेदार और गर्वान्वित कर देने वाला होगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment